भारत शिक्षा एक्सपो : भविष्य की शिक्षा के स्वरूप के होंगे दर्शन, एक मंच पर एकत्रित होंगे छात्र, शिक्षक और नीति निर्माता
India Expo: The future of education will be seen, students, teachers and policy makers will gather on one platform

Panchayat 24 : भारत को विश्वगुरू बनाने में शिक्षा एक अहम भूमिका निभाएगी। शिक्षा को सीढी बनाकर ही युवा देश को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे। शिक्षा से ही युवाओं को उनकी क्षमता से परिचय होगा। यह बात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने भारत शिक्षा एक्सपो 2024 की आयोजन की कोर कमेटी व एक्सपो मार्ट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कही। बैठक में प्राधिकरण की तरफ से एसीईओ प्रेरणा सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में असीमितअवसरों का लगाने के लिए सामुहिक मंच
सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने वाला यह एक्सपो शिक्षा के क्षेत्र में असीमित अवसरों का पता लगाने के लिए भारत शिक्षा एक्सपो 2024 एक शानदार मंच तैयार होगा। सामूहिक रूप से काम करने के लिए संभावनाओं को भी तलाशेगा। भारत शिक्षा एक्सपो में भविष्य के शिक्षा के स्वरूप पर चर्चा करने के लिए यहां छात्र, शिक्षक और शिक्षा नीति निर्माता एक साथ एकत्रित होंंगे। ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क शिक्षा के के केन्द्र के रूप में अपन पहचान बना चुका है। यहां इनोवेशन और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए भरपूर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कोशिश है कि नॉलेज पार्क में आधुनिक तकनीकों के जरिए छात्रों को विस्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त हो सके।
शिक्षा के हर आयाम की दिखेगी झलक
एनजी रवि कुमार ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो 2024 शिक्षा पद्धति के हर आयाम की झलक देखने को मिलेगी। इसको विशेष प्रकार से तैयार किया गया है। यहां शिक्षा के हर स्पेकट्रम को प्रदर्शित किया जाएगा। इससे स्वदेशी प्रतिभाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही कॉर्पोरेट ब्रांडिंग के लिए भी मंच प्राप्त होगा। सीईओ ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो-2024 का लक्ष्य शिक्षा में बदलाव के लिए भारत को अग्रणी स्थान पर लाना है। इसके जरिए इनोवेशन, उद्यमिता और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने और विश्व बाजार की उभरती मांगों को देखते हुए छात्रों को तैयार करना है।
छात्रों की क्षमता में होगा विकास
सीईओ ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो 2024 छात्रों की क्षमता में तेजी से विकास करेगा। यहां वर्कशॉप, राउंड टेबल डिस्कसन, इंटरैक्टिव लैब आदि से शिक्षा के क्षेत्र में और निखार आएगा। भारत शिक्षा एक्सपो में स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक, हर स्तर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सीईओ ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए, प्रतियोगी परीक्षा, कोचिंग केंद्र जोन बनाए जाएंगे। एक्सपो में शिक्षा के हर पहलू पर फोकस किया जाएगा। एनजी रवि कुमार ने बतया कि भारत शिक्षा एक्सपो में हैकथॉन, आइडियाथॉन, सक्सेस स्टोरीज, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। इस एक्सपो में एक लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है।