ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

नॉलेज पार्क में छात्रों की समस्‍याओं को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad protested against Greater Noida Authority regarding the problems of students in Knowledge Park, submitted a memorandum

Panchayat 24 : देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब में से एक नॉलेज पार्क में स्थित कॉलेजों और शिक्षण संस्‍थाओं में अध्‍यनन करने वाले छात्रों की समस्‍याओं को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने छात्रों की समस्‍याओं को लेकर प्राधिकरण के सीईओ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों ने जल्‍द ही छात्रों की समस्‍याओं का समाधान नहीं किए जाने पर प्राधिकरा कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही।

क्‍या है पूरा मामला ? 

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में स्थित नॉलेज पार्क उत्‍तर भारत का सबसे बड़ा शिक्षा का केन्‍द्र है। यहां यहां सैकड़ों कॉलेज और लगभग एक दर्जन विश्‍वविद्यालय स्थित हैं। इनमें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आकर लगभग दो लाख छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का आरोप है कि इन कॉलेजों और विश्‍वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन का इन समस्‍याओं की ओर ध्‍यान आकर्षित कराया गया। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वीरवार को बड़ी संख्‍या में नॉलेज पार्क में स्थित कॉलेजों एवं विश्‍वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों ने अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नेतृत्‍व में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गेट पर प्रदर्शन किया। बाद में छात्रों ने  प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि के नाम एक ज्ञापन एसीईओ प्रेरणा सिंह को सौंपा। छात्रों ने कहा यदि आगामी 45 दिनों में उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नेतृत्‍व में छात्र ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्‍य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री गौरव गौड़, मुकुल आनंद, प्रिंस सिंह, अर्नव राय, शिवांशु सिंह, आयुष राज, प्रशांत पांडे, विपिन कुमार, रिशु, अंशुल, अनुभव, अभिनव, वैभव अक्षत और यश सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

यह भी अवश्‍य पढ़ें : उत्तर भारत के सबसे बड़े एजुकेशन हब नॉलेज पार्क में छात्र परेशान

छात्राओं की समस्‍याएं

छात्रों का कहना है कि नॉलेज पार्क की सड़कों में बड़े बड़े गड्डे हो चुके हैं। इनके कारण कई बार छात्र हादसों का शिकार हो चुके हैं। नॉलेज पार्क के कॉलेजों और विश्‍वविद्यालय में लगभग दो लाख छात्र अध्‍ययन करते हैं। इसके बावजूद यहां सुरक्षा  व्‍यवस्‍था को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। स्‍ट्रीट लाइटें नहीं होने के कारण नॉलेज पार्क में कई डार्क स्‍पॉट बन चुके हैं। इनके कारण छात्रों के साथ कई बार लूट की घटनाएं हो चुकी है। नॉेलेज पार्क में छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस तैनात होनी चाहिए। यहां पर महिला थाना नहीं होने के कारण कई बार छात्राएं अपनी समस्‍या पुलिस को तक नहीं पहुंचा पाती है। नॉलेज पार्क कहने को तो एजुकेशन हब है लेकिन यहां पर कोई भी लाइब्रेरी नहीं है। नॉलेज पार्क में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अभाव है। ऑटो एक मात्र यहां पर छात्रों के कॉलेज आने जाने का माध्‍यम है। ऑटो चालक मनमर्जी से किराया वसूलते हैं। इतना ही नहीं ऑटो में तय संख्‍या से कहीं अधिक सवारी बैठाते हैं। यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। वहीं, छात्रों ने यह भी बताया कि वर्तमान में नॉलेज पार्क के कॉलेज एवं छात्र तथा छात्राएं ड्रग्‍स माफियाओं के निशाने पर हैं। यहां स्थित छोटे बड़े स्‍टॉलों पर नशे की सामग्री आसानी से छात्रों को उपलब्‍ध हो जाती है।

छात्रों की प्रमुख मांगें 

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह को सीईओ एनजी रवि के नाम सौंपे ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि नॉलेज पार्क की सड़कों को जल्‍द से जल्‍द गड्डामुक्‍त किया जाए। डॉर्क स्‍पॉट को चिहिन्‍त करके लाइट एवं सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्‍यवस्‍था की जाए। अवैध रहड़ी एवं पटरियों पर लगाम लगाई जाए। नॉलेज पार्क में पनप रहे नशे के कारोबार को समूल नष्‍ट किया जाए। निर्माणाधीन भवनों में संचालित हो रही शैक्षणिक और आवासीय गतिविधियों पर रोक लगाई जाए अन्‍यथा कभी भी छात्रों के साथ कोई हादसा हो सकता है। नॉलेज पार्क में प्रमुख स्‍थानों पर सार्वजनिक शौचालयों एवं पेयजल की व्‍यवस्‍था की जाए। यहां सार्वजनिक पुस्‍तकालय की स्‍थापना की जाए। समय समय पर नॉलेज पार्क में स्थित होटलों का औचक निरीक्षण कर खाने की जांच की जाए। कई बार यहां पर अनैतिक गतिविधियों की भी शिकायतें आती हैं। इसकी भी प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन जांच करें। नॉलेज पार्क में जगह जगह फैली गंदगी को हटाकर साफ सफाई की जाए। नॉलेज पार्क में स्थित हॉस्‍टलों में फायर मैनेजमेंट की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। संबंधित विभाग द्वारा जांच कर जिन कॉलेजों एवं संस्‍थानों के पास फायर मैनेजमेंट की व्‍यवस्‍था नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। फायर मैनेजमेंट की सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था की जाए। महिला सुरक्षा पर ध्‍यान दिया जाए। नॉलेज पार्क में महिला थाना अथवा चौकी स्‍थापित की जाए। नॉलेज पार्क के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्‍यवस्‍था की जाए।

Related Articles

Back to top button