अच्छी खबर : ग्रेटर नोएडा के सात गांवों के किसानों के लिए अच्छी खबर, 615 किसानों को जल्द मिलेगा आबादी भूखंड
Good news: Good news for farmers of seven villages of Greater Noida, 615 farmers will soon get residential plots

Panchayat 24 : जिले में चल रहे किसान आन्दोलन के बीच बने तनाव को कम करने वाली खबर आ रही है। यह खबर किसानों को राहत देने वाली है। इस खबर को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से किसानों के लिए एक संकेत माना जा सकता है। फिलहाल यह खबर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सात गांवों के किसानों से जुड़ी है। प्राधिकरण की ओर से इन 615 किसानों को आगामी एक महीने में भूखंड उपलब्ध कराने की बात कह रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअस, किसानों की मांगों को लेकर किसान आन्दोलन के बाद एक हाईपावर कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी हैं। हाल ही में जिले में चल रहे किसान आन्दोलन के बीच मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार की उपस्थिति में हाईपावर कमेटी की सिफारिसों को लागू करने के लिए बीते सात दिसंबर को एक हाईलेवल मीटिंग में एक कमेटी बनाई गई थी। कमेटी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने आगामी एक महीने में सात गांवों के 615 किसानों को उनके आबादी भूखंड दिए जाने के लिए भूलेख विभाग को निर्देश दिए हैं।
इन गांवों के लिए किसानों को दिए जाएंगे आबादी भूखंड
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के भूलेख विभाग के ओएसडी गिरीश कुमार झा के अनुसार किसानों को उनके आबादी भूखंड दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में सिरसा, सैनी, पतवाड़ी, थापखेडा, घंघोला, इटैडा और रोजा याकूबपुर गांवों के 615 किसानों को उनके आबादी भूखंड दिए जाएंगे। किसानों की पात्रता सूची के प्रकाशन के बाद सुनवाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आगामी एक महीने में भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
62 गांवों के 3532 किसानों की पात्रता तय करने के लिए 14 दिसंबर से गांवों में लगाए जाएंगे शिविर
बता दें कि प्राधिकरण शेष गांवों के सभी किसानों को आबादी भूखंड दिए जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस क्रम में किसानों की पात्रता तय करने के लिए आगामी 14 दिसंबर से 62 गांवों में 3532 किसानों की पात्रता तय की जाएगी। सबसे पहले श्यौराजपुर और कैलाशपुर गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग के एसडीएम या ओएसडी और तहसीलदार स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। गांव में सार्वजनिक स्थल पर सुबह 11 बजे से शिविर लगाया जाएगा।
किसानों की पात्रता तय करने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की पात्रता तय करने के लिए गांवों में लगाए जाने वाले शिविरों में कुछ आवश्यक दस्तावेजों मांगे जा सकते हैं। इनमें नक्शा-11, आधार प्रमाणपत्र, आवेदन और मूल किसान के जीवित न रहने पर वारिसान प्रमाणपत्र आदि कागजात लिए जा रहे हैं।
कौन होगा आबादी भूखंडों के लिए पात्र
प्राधिकरण के अनुसार आबादी भूखंडों के लिए वही किसान पात्र होगा, जिसका नाम 28 जनवरी 1991 से पूर्व खतौनी मेें दर्ज हो और वह यहां का मूल निवासी हो। एसीईओ ने बताया कि लीजबैक के जिन प्रकरणों को शासन ने सही पाया है और लीजडीड करने की अनुमति दे दी है, उन किसानों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी कर इनकी लीज डीड कराने की तैयारी है।