दादरी विधानसभा

चार मूर्ति चोराहे से जाम की समस्‍या समाप्‍त करने के लिए खर्च होंगे 78 करोड़, जानिए क्‍या है प्राधिकरण की योजना?

78 crores will be spent to end the problem of traffic jam at Char Murti intersection, know what is the authority's plan?

Panchayat 24 : जिले के सबसे अधिक व्‍यस्‍त चौराहों में से एक ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित चार मूर्ति चौराहे से जाम का जंजाल जल्‍द समाप्‍त होगा। ग्रेटर नोएडा ने इसके लिए कदम बढ़ा दिए हैं। इसके लिए जनवरी में निर्माण कार्य शुरू होगा जो 18 महीनों में पूरा होगा। चार मूर्ति चौराहे से जाम समाप्‍त होने से न केवल ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लोगों को लाभ होगा, बल्कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित यहां से गुजरने वाले लाखों यात्रियों का भी यात्रा में खर्च होने वाला समय बचेगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार मू‍र्ति चौराहे पर जाम की समस्‍या से निजात दिलाने के लिए एक अण्‍डरपास का निर्माण करने जा रहा है। अण्‍डरपास के निर्माण पर लगभग 78 करोड़ रुपए की लागत  आएगी। प्रा‍धिकरण ने अंडरपास का निर्माण कराने के लिए टेेंडरभी जारी कर दिया है। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की तारीख 8 दिसंबर से 28 दिसंबर तक है। 29 दिसंबर को प्री क्वालिफिकेशन बिड खुलेगी। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस अंडरपास के टेंडर की प्रक्रिया को तय समय में पूरा करने और जनवरी में काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

अस्‍थाई तौर पर बनाए गए यूटर्न, अण्‍डरपास से होगा जाम का स्‍थाई समाधान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है। चार मूर्ति चौक यहां का सबसे व्यस्त चौराहा है। चौराहे पर ट्रैफिक जाम के समाधान के लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर दो तरफ यूटर्न बने हुए हैं। गौड़ सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं। इसी तरह 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी व प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं। इसकेे स्थायी समाधान के तौर पर यहां अंडरपास प्रस्तावित किया गया है। यह अंडरपास चार मूर्ति चौराहे पर 60 मीटर रोड के समानांतर बनेगा। प्रताप विहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर गुजरेंगे। यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे वाहन चालकों के समय और ईंधन दोनों की ही बचत होगी। सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स ने इसका डिजाइन तैयार किया है। राइट्स ने ही शहर के ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान तैयार करते हुए चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनाने का सुझाव दिया है। इसी सुझाव के आधार पर प्राधिकरण अब अंडरपास बनवाने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button