बड़ी खबर : तय हो गया सिकन्द्राबाद क्षेत्र के किस गांव में बनेगा न्यू नोएडा का कार्यालय, कहां से शुरू होगा नए शहर के लिए जमीन अधिग्रहण ?
Big news: It has been decided in which village of Secunderabad area the temporary office of New Noida will be built, from where will the land acquisition for the new city begin?

Panchayat 24 : न्यू नोएडा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नोएडा प्राधिकरण के आला अधिकारियों ने सिकन्द्राबाद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में एक बैठक में निर्णय ले लिया है कि न्यू नोएडा का कार्यालय किस गांव में बनेगा। यहीं से दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र अर्थात न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बैठक में यह भी तय किया गया कि नए शहर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सबसे पहले किन गांवों में शुरू होगी ?
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए जमीन का अभाव है। इसके लिए शासन ने न्यू नोएडा नाम से नया शहर बसाने पर मुहर लगा दी है। इतना ही नहीं, हाल ही में इस प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह शहर गौतम बुद्ध नगर और जिला बुलन्दशहर के 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, विशेष कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र प्रसाद और क्रान्ति शेखर सिंह महाप्रबंधक लीनू सहगल डीजीएम विजय रावल, तहसीलदार शशि कुमार अैर तहसीलदार धर्मवीर भारती तथा नोएडा प्राधिकरण् एवं सिकन्द्राबाद तहसील की राजस्व टीमों द्वारा न्यू नोएडा के लिए अधिसूचित गांवों का निरीक्षण किया।
यहां बनेगा न्यू नोएडा का कार्यालय
अधिसूचित गांवों के निरीक्षण के बाद सिकन्द्राबाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में एक बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि सिकन्द्राबादके जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित सांवली गांव में न्यू नोएडा का अस्थाई कार्यालय बनाया जाएगा।यहां पर भूलेख विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठेंगे। यहीं से जमीन की उपलब्धता एवं उपयोगिता के लिए निरीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी तय किया गया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के पास के गांवों, जहां जीटी रोड अलग होती है, में सबसे पहले जमीकन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। संभवत: इनमें आनन्दपुर, कोट तथा आसपास के गांव शामिल हो सकते हैं। जमीन अधिग्रहण के लिए संबंधित गांवों के प्रधानों तथा गणमान्य सदस्यों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर समझौते के आधार पर जमीन का क्रिय किया जाएगा। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से अधिसूचित गांवों का एरियल, सेटेलाइट एवं ड्रोन सर्वे किया जा रहा है। आबादियों को चिन्हित करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।