दादरी विधानसभा

दादरी क्षेत्र की दो सड़कों का होगा कायाकल्‍प : चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से जीटी रोड के दोनों तरफ बसे दो दर्जन से अधिक गांवों को होगा लाभ

Two roads of Dadri area will be transformed: More than two dozen villages located on both sides of GT Road will benefit from widening and strengthening.

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के दो अहम मार्गों का कायाकल्‍प होने जा रहा है। इन मार्गों का चौड़ीकरण और पुननिर्माण किया जाएगा। इन मार्गों के बनने से दादरी जारचा मार्ग जी टी रोड़ से होते हुए दिल्‍ली-हावडा रेल मार्ग तक जुड़ जाएगा। इससे दोनों मार्गों पर पड़ने वाले लगभग दो दर्जन से भी अधिक गांवों के लोगों को इसका लाभ होगा। वहीं, जीटी रोड़ से अजायपुर रेलवे स्‍टेशन और घोड़ी बछैड़ा होते हुए ग्रेटर नोएडा आने जाने वाले यात्रियों की भी यात्रा सुगम और आसान होगी।

इस कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जतिन प्रसाद एवं बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित रहेंगे। वहीं, उत्‍तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग में बतौर राज्‍य मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह विशिष्‍ठ अतिथि उपस्थित होंगे। इसके अतिरिक्‍त स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, भाजपा पश्चिम उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष सतेन्‍द्र सिंह सिसौदिया और जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर हैं । कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसंबर को आनन्‍दपुर गांव में स्थित जेएस पब्लिक स्‍कूल में किया जाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी विधानसभा के दादरी जारचा मार्ग पर को वीरपुरा होते हुए अजायपुर रेलवे स्‍टेशन होते हुए समाउद्दीनपुर तक जोड़ा जाएगा। इस मार्ग काचौड़ीकरण, नव निर्माण एवं पुनर्निमाण किया जाएगा। यह मार्ग दादरी-जारचा मार्ग से होते हुए खण्‍डैरा, आनन्‍दपुर को जीटी से जोड़ेगा। इस मार्ग पर आगे निर्माण कार्य कोट का पुल होते हुए चक्रसेनपुर, अजायपुर रेलवे स्‍टेशन तक चलेगा। इसके अतिरिक्‍त अजायपुर स्‍टेशन को समाउद्दीनपुर टी-प्‍वाइंट तक ले जाया जाएगा। लगभग 12 किमी लंबे इस मार्ग पर निर्माण लागत 2302.74 लाखआएगी।

वहीं, एक अन्‍य मार्ग पर निर्माण कार्य दादरी-जारचा मार्ग को घोड़ी बछैड़ा गांव तक होगा। यह मार्ग फूलपुर, नईबस्‍ती, जी टी रोड़, बील अकबरपुर और रामगढ़ गांवों से होते हुए घोड़ी बछैड़ा तक जाएगा। वहीं, भोगपुर, कैमराला गांवों के लोगों को भी इस मार्ग के निर्माण से लाभ होगा। 8 किमी लंबे इस मार्ग पर 1211.94 लाख रूपये की धनराशि इस मार्ग के निर्माण पर खर्च होगी।

 

Related Articles

Back to top button