दादरी विधानसभानोएडा विधानसभा

छ: दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे पर संभलकर करें यात्रा वरना पछताना पड़ेगा, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Be careful while travelling on Noida-Greater Noida Expressway for six days or else you will regret it, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : यदि आप अगले छ: दिनों में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे पर यात्रा करते हैं तो घर से संभलकर निकले। अन्‍यथा पछताना पड़ सकता है। हो सकता है आप अपने गंतव्‍य तक देरी से पहुंचे या फिर आपका कोई महत्‍वपूर्ण काम देरी के कारण हाथ से निकल जाए। दरअसल, आगामी छ: दिनों तक जिले में सुरक्षा की दृष्ठि से पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है जिसके चलते ट्रेफिक डायवर्जन लागू किया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, आगामी 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्‍सपोमार्ट सेंटर एण्‍ड मार्ट में उत्‍तर प्रदेश अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला-2024 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अति विश्ष्ठि लोगों का आवागमन रहेगा। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इस बीच यातायात व्‍यवस्‍था को सुचारू करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे तथा आयोजन स्‍थल के आसपास के सड़क मार्गों पर आगामी 24 से 29 सितंबर तक सुबह 7 बजे से देर शाम 11 बजे तक भारी मालवाहक वाहन (एचजीवी), मध्‍यम मालवाहक वाहन (एमजीवी) और हल्‍के मालवाहक वाहन (एजीवी) को प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि इस दौरान आवश्‍यक वस्‍तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्‍सा एवं अन्‍य जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले वाहनों को नो एंट्री निर्देशों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। आमजन से अनुरोध है कि ट्रेफिक पुलिस ने जनसामान्‍य से अनुरोध करते हुए कहा है कि मैट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करे। अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाये ओर असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें एवं वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।

यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

चिल्ला बॉर्डर– दिल्ली राज्य से चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट सेभारी यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

डीएनडी बॉर्डर– दिल्ली राज्य से डीएनडी (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

कालिन्दी बॉर्डर– दिल्ली राज्य से कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एवं एन0एच0-91 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे-जेवर टोल की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यू-टर्न से अलीगढ की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात अलीगढ, टप्पल होकर गन्तव्य को जा सकेगा।जेवर टोल पार करने के उपरान्त जेवर, जहांगीरपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात खुर्जा, बुलन्दशहर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

होण्डा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस होण्डा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

-सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे– गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जिलों के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गों का प्रयोग कर एन0एच0-24, एन0एच0-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगें।

– मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें।

-पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन एनएच-24/91 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

– गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर मालवाहक वाहनों के संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्ध के साथ रहेगी। अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के आवागमन हेतु एन0एच0-24, एन0एच0-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।

एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में जाने हेतु सुझाव

-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन हिन्डन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कालेज तिराहा से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

-सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

-परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

-परीचौक की ओर से आने वाले वाहन जगतफार्म गोलचक्कर से ईशान कालेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मार्ग से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

-बडे गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर के0सी0सी0, जुबलिएन्ट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जायेगा।

यूपी इन्टरनेशल ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पार्किंग स्थल से वाहन निम्नांकित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे

-दिल्ली अथवा गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, किसान चौक अथवा दादरी होकर एनएच-24 या 9 से गन्तव्य को जा सकेंगे।

-ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

-यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, जीरो प्वाईंट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

प्रतिबन्धन

एक्सपोमार्ट में कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त कोई भी वाहन पार्किग स्थल से एक्सपोमार्ट की ओर नहीं जायेगा। सभी वाहन पार्किंग से निकलकर शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, कच्ची सडक तिराहे से चौगानपुर से बिसरख हनुमान मन्दिर से सोरखा पर्थला या किसान चौक होकर गन्तव्य को जा सकेंगें। आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रबिबन्ध लागू नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button