नोएडा में पत्रकार पर धारदार हथियार सें जानलेवा हमला, पीडित और परिजनों ने वीडियो संदेश से मांगी मदद
A journalist was attacked with a sharp weapon in Noida, the victim and his family sought help through a video message

Panchayat 24 : नोएडा में एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के पत्रकार पर एक युवक द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। पीडित ने वीडियो संदेश के माध्यम से पुलिस एवं परिचितों से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पीडि़त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा के सर्फाबाद निवासी प्रमोद शर्मा पंजाब केसरी समूह के नवोदय टाइम्स समाचार पत्र के नोएडा कार्यालय में बतौर फोटो जर्नलिस्ट काम करते है। सोमवार देर शाम वह काम समाप्त कर कार्यालय से घर लौट रहे थे। घर के सामने ही पड़ोस में रहने वाले दीपक नामक युवक ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीडित पत्रकार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। पीडित ने पुलिस और पत्रकार साथियों को वॉटसअप पर वीडियो संदेश के माध्यम से अपने ऊपर हुए हमले की जानकरी दी।
वीडियो संदेश में पीडित ने बताया कि डायल-112 पर सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। उसकी हालत बहुत खराब है। आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही हड़कंप मच गया। नोएडा जोन एसीपी तृतीय प्रवीण कुमार और सेक्टर-113 कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, घायल अवस्था में पीडित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपराधिक प्रवृति का है।
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि पीडित प्रमोद शर्मा और आरोपी दीपक शर्मा दोनों एक ही परिवार के हैं। दोनों के मकान आसपास ही हैं। दोनों के बीच कुत्ते को बिस्कुट खिलाने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पाकर एडीसीपी, एसीपी और संबंधित थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं। पीडित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पीडित की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना पर पत्रकारों ने जताई चिंता
पीडित पत्रकार प्रमोद शर्मा नोएडा मीडिया क्लब की कार्यकारिणी का सदस्य हैं। उनके ऊपर हुए हमले को लेकर जिले के पत्रकारों में रोष हैं। घटना पर पत्रकारों ने चिंता जताई है। पत्रकारों ने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ऐसी व्यवस्था की भी मांग की है जिससे भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना न हो।