दादरी विधानसभा

बिजली का तार छूने से ट्रक में उतरा करंट, 30 मिनट तक धू-धूकर जलता रहा चालक

Electricity wire touched the current in the truck, the driver kept burning smoke for 30 minutes

Panchayat24 : नेशनल हाईवे-91 पर बिजली का तार छूने से एक ट्रक में करंट उतर आया। हादसे में ट्रक चालक करंट की चपेट में आ गया। ट्रक की चपेट में आने से चालक धू धूकर जल उठा। दर्दनाक हादसे में चालक लगभग 30 मिनट तक जलता रहा जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बादलपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला बुलन्‍दशहर के खानपुर बिरौनी गांव निवासी अनमोल ट्रक चलाता था। बीते बुधवार देर रात वह ट्रक लोड करने के लिए बिशनूली गांव के पास एनएच-91 पर प्‍लाइनग्रीन नामक एक कम्‍पनी पहुंचा था। ट्रक लोड करने के बाद उसने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर बिल्‍टी तथा कुछ अन्‍य दस्‍तावेज लेने के लिए कम्‍पनी में चला गया। जैसे ही वह वापस लौटा और ट्रक में ड्राइवर सीट पर बैठने के लिए ट्रक में चढ़ा अचानक जोर का धमकाया हुआ और वह धू-धूकर जलने लगा। हादसे को देखकर आसपास के लोगों में हड़कम्‍प मचा गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जब तक पुलिस पहुंची ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना बहुत ही हृदयविदारक थी। हादसा में चालक के साथ साथ ट्रक में भी आग लग गई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

ट्रक से बिजली का तार छूने से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार अनमोल ने जिस स्‍थान पर ट्रक को खड़ा किया था, वहां से बिजली का तार बहुत नीचे लटका हुआ था। यह तार ट्रक को छू गया जिससे ट्रक में करंट उतर आया था। माना जा रहा है कि जैसे ही अनमोन ने ट्रक में सवार होने के लिए ट्रक के सम्‍पर्क में आया तुरन्‍त ही वह करंट की चपेट में आ गया और यह हादसा हुआ।

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से यहां पर बिजली के तारों की मरम्‍मत का कार्य चल रहा था। इसी वजह से घटनास्‍थल के पास बिजली का तार पोल से काफी नीचे लटक रहा था। ट्रक चालक को यह तार दिखाई नहीं दिया और उसने ट्रक को लोड कराने के बाद बिजली के तार के नीचे खड़ा कर दिया। बिजली के तार के सम्‍पर्क में आने से यह घटना घटी। लोगों का कहना था कि हालात ऐसे बन गए थे कि उनके पास इस दर्दनाक घटना को देखते रहने के अतिरिक्‍त कोई विकल्‍प नहीं था। करंट के कारण कोई भी पीडित के पास नहीं जा पा रहा था।

Related Articles

Back to top button