ग्रेटर नोएडा जोननोएडा जोनसेंट्रल नोएडा जोन

ऑपरेशन प्रहार : गौतम बुद्ध नगर में नशे के कारोबार पर पुलिस का सबसे बड़ा प्रहार, नागरिक पुलिस से लेकर कमांडो बने कार्रवाई का हिस्‍सा ं

Operation Prahar: Attack on drug trade in Gautam Buddha Nagar, from civil police to commandos became part of the operation

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह के आदेश पर पूरे जिले में एक साथ नशे के कारोबार पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इस कार्रवाई को पुलिस द्वारा ऑपरेाशन प्रहार का नाम दिया गया है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह की गंभीरता और पुलिस कार्रवाई की तीव्रता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि नागरिक पुलिस से लेकर कमांडोज इस कार्रवाई में शामिल हैं। पुलिस ने एक साथ जिले के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल नोएडा जोन में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर को उत्‍तर प्रदेश की शो विंडो कहा जाता है। गौतम बुद्ध नगर में बड़ी संख्‍या में कामगार, कर्मचारी, मजदूर और छात्र आकर रहते हैं। यहां ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क सहित उत्‍तर प्रदेश का बड़ा एजूकेशन हब स्थित है। यहां पर लाखों छात्र एवं छात्राएं देश विदेश से शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। जिले की औद्योगिक इकाइयो में श्रमिक काम करते हैं। कॉरपोरेट सेक्‍टर में भी लोग देश के अलग अलग हिस्‍सों से आकर काम करते हैं। जिले में चल रहा ढांचागत निर्माण एवं विभिन्‍न परियोजनाएं पर हजारों मजदूर काम कर रहे हैं। ऐसे में नशे के कारोबार से जुड़े माफिया और नशे के अवैध कारोबारियों की नजर में गौतम बुद्ध नगर आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है। दिल्‍ली से सटा होने के कारण अन्‍तर्राष्‍ट्रीय नशे के सिंडिकेट से जुड़े लोग भी यहां पर सक्रिय है। यहां पर बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार चल रहा है। समय समय पर पुलिस की कार्रवाई में इसकी पुष्टि होती है। सूत्रों की माने तो वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर में नशे के कारोबार का जाल इतना जटिल हो चुका है कि स्‍कूलक, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्‍य शिक्षण संस्‍थानों सहित पीजी भी इनकी पकड़ में आ चुके हैं।

नशे के कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार

गौतम बुद्ध नगर में फैले नशे के कारोबार पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने कड़ा प्रहार करने का निर्णय किया। योजनाबद्ध  तरीके से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल नोडा जोन में तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्‍व में वीरवार को ऑपरेशन प्रहार लांच किया गया। इस ऑपरेशन के अन्‍तर्गत पूरे जिले में दोपहर एक बजे से 100 से अधिक टीमें 700 से अधिक स्‍थानों पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं। कार्रवाई में ड्रग्‍स पैडलर,  ड्र्र्रग्‍स डीलर और सप्‍लायर्स पर विशेष तौर पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्‍त स्‍कूल, कॉेज, यूनिवर्सिटीज और विभिन्‍न कैंपस के आसपास मौजूद दुकानों, अस्‍थाई दुकानों, ढाबों तथा अन्‍य स्‍थानों पर यह कार्रवाई चल रही है।

नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी शामिल

नशे के खिलाफ शुरू हुए इस अभियान में 500 से अधिक नागरिक पुलिस के जवान शामिल हैं। वहीं, 5 प्‍लाटून पीएसी, सीआरटी टीम, स्‍वाट टीम, एंटी  नार्कोटिक्‍स और कमांडो को क्षेत्र में तैनात किया गया है। पूरी कार्रवाई को तीनों जोन के डीसीपी क्षेत्र में रहकर सीधे तौर पर निगरानी कर रहे हैं।

देश की भावी पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ऑपरेशन प्रहार का दूसरा भाग बड़े स्‍तर पर पूरे जिले में एक साथ शुरू किया है। तीनों जोन के तीनों डीसीपी के नेतृत्‍व में पांच सौं से अधिक नागरिक पुलिस, 2 प्‍लॉटून सीआरटी, स्‍वाट टीम, एंटी नार्कोटिक्‍स तथा कमांडो को शामिल किया गया है।

——— लक्ष्‍मी सिंह, पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर

Related Articles

Back to top button