राष्ट्रीय

अग्निपथ स्‍कीम का भारी विरोध : कई स्‍थानों पर युवाओं ने जमकर काटा बवाल, सड़क जाम, रोकी गई ट्रेनें

Massive opposition to Agneepath scheme: At many places, youth created ruckus, road jams, trains stopped

Panchayat24 : सेना में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्‍कीम का देश के कई हिस्‍सों में भारी विरोध शुरू हो गया है। विरोध में युवाओं के साथ राजनीतिक दलों का भी समर्थन दिख रहा है। कई स्‍थानों पर सड़कों और हाईवे को जाम किया गया, वहीं ट्रेने भी रोकी गई। सड़कों पर टायर भी जलाए गए। प्रदर्शनकारी केन्‍द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, केन्‍द्र सरकार सेना में युवाओं की भर्ती के लिए चार वर्षीय शॉर्ट टर्म योजना बनाई है। इसके तहत 17.5 से लेकर 21 साल तक के युवाओं को मौका देने की बात केन्‍द्र सरकार कह रही है। हर साल निश्चित वेतनमान पैकेज और अन्‍य सुविधाओं सहित कई तरह की सहुलियतें देने की बात भी सरकार कर रही है। लेकिन युवा इस योजना को देश और युवाओं के भविष्‍य के लिए हानिकारक मान रहे हैं। कई राजनीतिक दल भी केन्‍द्र की अग्निपथ योजना पर सवाल उठा रहे हैं। गुरूवार को इस योजना को लेकर देश के कई राज्‍यों, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार आदि राज्‍यों में युवक सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। सड़कों को जाम कर दिया। बिहार में ट्रनें रोकी गई और ट्रेन में आग भी लगा दी गई।

सरकार पांच साल के लिए चुनी जाती है तो हमारे लिए 4 साल क्‍यों ?

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब सरकार और विधाक तथा सांसद पूरे पांच साल के लिए चुनी जाती है तो युवाओं को चार साल के लिए सेना में क्‍यों चुना जाएगा ? वहीं युवाओं का यह भी कहना है कि सरकार का यह कदम देश की सुरक्षा के लिए हानिकार सिद्ध होगा। इतना ही नहीं युवाओं के मन में देश प्रेम और अपने कर्तव्‍य के प्रति निष्‍ठ का भाव भी इससे कम होगा।

सबसे अधिक हंगामा बिहार में, अन्‍य राज्‍यों में भी बवाल

अग्निपथ योजना के विरोध में सबसे अधिक बवाल बिहार में देखा जा रहा है। बिहार के कैमूर में युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं हरियाणा के गुरूग्राम और रेवाड़ी तथा पलवल में भी युवा जमकर हंगामा कर रहे हैं। वहीं उत्‍तर प्रदेश के भी कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button