ग्रेटर नोएडा जोन

कार्रवाई : पुलिस ने उतारा युवकों के खतरनाक स्‍टंट करने का बुखार, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

Action: Police brought down fever of youth doing dangerous stunts, action after video went viral

Panchayat24.com : युवओं पर खतरनाक स्‍टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रातों रात मशहूर होने का बुखार चढ़ा हुआ है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। मामला कासना कोतवाली क्षेत्र का है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडयो वायरल हो रहा था। वीडियो में दो युवक चलती हुई गाड़ी से खतरनाक तरीके से स्‍टंटबाजी कर रहे थे। वीडिया पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने गाड़ी नम्‍बर के आधार पर प्रयोग की गई गाड़ी और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। बीती 25 मई को दोनों युवक पुलिस के हत्‍थे चढ़े गए। पुलिस ने स्‍टंंट में प्रयोग की गई कार को सीज करते हुए दोनों युवकों को गिरुफ्तार कर लिया। दोनों युवकों की पहचान नकुल निवासी लड़पुरा और कुनाल निवासी निठारी सेक्‍टर 20 नोएडा के रूप में हुई है।

 

Related Articles

Back to top button