खनन माफियाओं का प्राधिकरण की निगरानी टीम पर जानलेवा हमला, जेसीबी से पलटी कार
Mining mafias attack authority's team, car overturned by JCB

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में खनन माफियाओं ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की निगरानी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। निगरानी टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि जेसीबी मशीन से टीम की कार को पलट दिया। आरोपी जेसीबी मशीन और डंपरों को मौके से लेकर भागने में कामयाब हो गए। प्राधिकरण की ओर से पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-17 विकसित किया जाना प्रस्तावित है। वहीं, सेक्टर-27 के सहित प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित एवं अधिग्रहित भूमि क्षेत्र में खनन माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय है। प्राधिकरण द्वारा खनन माफियाओं की निगरानी के लिए रिटायर्ड फौजियों को नियुक्त किया हुआ है। बीते 14 अप्रैल देर रात लगभग 12:30 बजे निगरानी टीम को सूचना मिली कि सेक्टर-17 में खनन माफिया जेसीबी एवं डंपरों की मदद से बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन कर रहे हैं।
सुबेदार प्रमोद कुमार अपने साथ दो अन्य सहकर्मियों को साथ बोलेरो कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मौके पर लगभग एक दर्जन लोग उपस्थित हैं। एक जेसीबी मशीन की मदद से चार से पांच डंपरों को मिट्टी से भरा जा रहा है। निगरानी टीम द्वारा खनन माफियाओं का विरोध किया। आरोपियों ने निगरानी टीम के साथ गाली गलौच करते हुए हाथापाई करने का प्रयास किया और तमंचे से टीम पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि निगरानी टीम का सदस्य गड्ढे में कूद पड़ा जिसके चलते उसकी जान बच गई। मौका पाकर मिट्टी से भरे डंपरों को लेकर चालक मौके से फरार हो गए। आरोपी जेसीबी मशीन को भी लेकर भागने लगे।
निगरानी टीम द्वारा रोकने का प्रयास किए जाने पर आरोपियों ने जेसीबी मशीन से उनकी कार को पलट दिया और फरार हो गए। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्वत की तहरीर पर दनकौर पुलिस ने दीपक कसाना निवासी दनकौर को नामजद करते हुए 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। एक व्यक्ति को नामज करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
—– सुधीर कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा जोन