लोकसभा चुनाव: प्रत्येक चरण में होगा उत्तर प्रदेश में चुनाव, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में होगा चुनाव
Lok Sabha elections: Elections will be held in Uttar Pradesh in each phase, elections will be held on Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat in the second phase.

Panchayat 24 : आखिरकार चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता करके लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। पूरे देश में कुल सात चरणों में में सम्पन्न होगा। पहला चरण 16 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं, अन्तिम चरण 1 जून को समाप्त होगा। उत्तर प्रदेश में हर चरण में चुनाव होगा। वहीं, दिल्ली एनसीआर की हॉट सीटों में शुमार गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
पहला चरण: 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। यहां आगामी 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 27 मार्च को नामांकन दाखिल किया जाएगा। 30 मार्च को नाम वापसी होगी।
दूसरे चरण: 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की कुल आठ लोकसभा सीटें शामिल हैं। इनमें मरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीटें शामिल हैं। यहां आगामी 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया जाएगा। 8 अप्रैल को नाम वापसी होगी।
तीसरा चरण: 7 मई को 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटें शामिल होंगी। इनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीटें शामिल हैं। यहां आगामी 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। 19 अप्रैल को नामांकन और 22 अप्रैल को नाम वापसी होगी।
चौथा चरण: 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच सहित कुल 13 लोकसभा सीटें शामिल हैं। यहां आगामी 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। वहीं, 25 अप्रैल को नामांकन और 29 अप्रैल को नाम वापसी की तारीख तय है।
पांचवां चरण: 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सहित कुल 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं। यहां आगामी 26 मई को अधिसूचना जारी होगी। वहीं, 26 अप्रैल को नामांकन और 3 मई को नाम वापसी की तारीख है।
छठा चरण: 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सहित कुल 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं। यहां आगामी 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। वहीं 6 मई को नामांकन और 9 मई को नाम वापसी होगी।
सातवां चरण: एक जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा। इनमें उत्तर प्रदेश की महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सहित कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। यहां आगामी 17 मई को अधिसूचना जारी होगी। वहीं, 14 मई को नामांकन और 17 मई को नाम वापसी की तारीख होगी।