जिला प्रशासन

लोकसभा चुनाव : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के आंकड़ों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी, जानिए क्‍या है प्रशासन की तैयारी ?

Lok Sabha Elections: Every important information related to the data of Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat, know what is the preparation of the administration?

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट को लेकर जिला प्रशासन ने रविवार को प्रेस वार्ता करके चुनावी तैयारियों को लेकर जानकारी मुहैया कराई है। हम आपको गोतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के आंकड़ों से जुड़ी सभी जानकारियों मुहैया करा रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और ज्‍वाइंट सीपी शिवहरि मीणा ने स्‍पष्‍ट कहा है कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। मतदान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस सहित वेकल्पिक दस्‍तावेज मान्‍य होंगे। नो योर कंडीडेट एप के माध्‍यम से मतदाता अपने उम्‍मीदवार का लेखाजोखा जान सकता है। ई-पिक एप के माध्‍य से वोटर अपनी फोटों भी प्राप्‍त कर सकता है।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट :-

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट को उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से क्रमांक 13 के रूप में जाना जाता है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर आगामी 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 4 अप्रैल को इस सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख है। 5 अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 8 अप्रेल तक कोई प्रत्‍याशी अपना आवेदन वापस ले सकता है। 26 अप्रैल को यहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा। वहीं 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना सम्‍पन्‍न होगी। इस विधानसभा सीट पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रिटर्निंग अधिकारी होंगे और क्‍लेक्‍ट्रेट के कक्ष संख्‍या 105 में नामांकन दाखिल किया जाएगा। चुनाव कर्मचारियों का प्रशिक्षण राजकीय इंडर कॉलेज नोएडा में किया जाएगा। मतदान पार्टियों की रवानगी एवं निर्वाचन के बाद पोल्‍ड ईवीएम को फेज-2 स्थित फूलमंडी में जमा होंगी। मतगणना भी यहीं पर सम्‍पन्‍न होगी। आचार संहिता को लागू करने के लिए अपर जिलाअधिकाीर नितिन मदान को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। पूरे जिले में होर्डिंग एवं बैनर आदि उतरवाने का काम किया जा रहा है। बिना रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति के प्रचार एवं प्रसार नहीं किया जा सकेगा। चुनाव से संबंधित नियंत्रण कक्ष की स्‍थापना कलेक्‍ट्रेट में बनाया गया है।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट का विधानसभावार विवरण :-

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के अन्‍तर्गत गौतम बुद्ध नगर जिले की तीनों विधानसभाएं अर्थात नोएडा, दादरी और जेवर शामिल हैं। वहीं जिला बुलन्‍दशहर की सिकन्‍द्राबाद और खुर्जा विधानसभा सीटें भी इसका हिस्‍सा हैं। नोएडा विधानसभा पर चुनाव के दौरान दादरी विधानसभा के उपजिलाधिकारी विवेकानन्‍द मिश्रा सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। वहींं दादरी विधानसभा पर सदर उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश पाण्‍डे, जेवर विधानसभा पर जेवर तहसील के उपजिलाधिकारी अभय सिंह सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। वहीं सिकन्‍द्राबाद विधानसभा पर सिकन्‍द्रबाद तहसील की उपजिलाधिकारी श्रीमति रेनू और खुर्जा विधानसभा सीट पर खुर्जा तहसील के उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार गोयल सहायक रिटर्निंग अधिकारी की भूमिका में होंगे।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर मतदान केन्‍द्रो का विवरण :-

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कुल 1098 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। इनके अन्‍तर्गत कुल 2691 मतदेय स्‍थ्‍ल बनाए गए हैं। इनमें 22 सहायक मतदान केन्‍द्र और 2669 मूल मतदेय स्‍थल होंगे। बता दें कि यदि किसी मतदेय स्‍थल 15 सौ से अधिक मतदाता है तो उसके लिए एक अतिरिक्‍त सहायक मतदेय स्‍थल बनाया जाएगा। नोएडा विधानसभा पर कुल 200 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 739 मूल मतदेय स्‍थाल होंगे। इनमें 732 मूल मतदेय स्‍थाल होंगे   जबकि 7 सहायक मतदेय स्‍थल बनाए गए हैं। इस प्रकार दादरी विधानसभा में 240 कुल मतदान केन्‍द्र होंगे। कुल 689 मतदेय स्‍थल होंगे। इनमें 674 मूल मतदेय स्‍थल होंगे जबकि 15 सहायक मतदेय स्‍थल होंगे। इसके अतिरिक्‍त जेवर विधानसभा में कुल मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या 201 है। यहां मूल मतदेय स्‍थलों की कुल संख्‍या 398 है। यहां कोई भी सहायक मतदेय स्‍थल नहीं बनाय गया है। यदि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट में जिला बुलन्‍दशहर की दो विधानसभा सीटों के मतदान केन्‍द्रों की बात की जाए तो सिकन्‍द्राबाद विधानसभा में कुल 223 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 433 मूल मतदेय स्‍थल होंगे। यहां कोई भी सहायक मतदेय स्‍थल नहीं होगा। इसी प्रकार खुर्जा विधानसभा सीट पर 232 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। इनके अन्‍तर्गत 432 मूल मतदेय स्‍थल होंगे। यहां पर भी कोई भी सहायक मतदेय स्‍थल नहीं बनाया गया है।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा का विधानसभावार जोनल और सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट का विवरण :- 

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कुल 2691 मतदेय स्‍थलों के लिए 174 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट और 36 जोनल मजिस्‍ट्रेट बनाए गए हैं। इस क्रम में नोएडा विधानसभा पर 10 जोनल मजिस्‍ट्रेट और 36 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट, दादरी विधानसभा पर 10 जोनल मजिस्‍ट्रेट और 42 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट तथा जेवर विधानसभा सीट पर 6 जोनल मजिस्‍ट्रेट ओर 120 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त जिला बुलन्‍दशहर की सिकन्‍द्राबाद विधानसभा पर 6 जोनल मजिस्‍ट्रेट और 27 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट बनाए गए हैं। जबकि खुर्जा विधानसभा पर 4 जोनल मजिस्‍ट्रेट और 27 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट नियुक्‍त किए गए हैं।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर विधानसभावार मतदाताओं का विवरण :- 

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 23 जनवरी 2024 तक के मतदाताओं के आंकड़ों की बात करें तो यहां 26, 20040 मतदाता हैं। इनमें 1421619 पुरूष मतदाता जबकि 1198275 महिला मतदाता शामिल हैं। यहां 141 थर्ड जेंडर है। 41077 18 और 19 वर्ष के बीच के मतदाताओं की संख्‍या है। वहीं, 31970 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग है। सर्विस वाले मतदाताओं की संख्‍या 6339 और दिव्‍यांग मतदाताओं की संख्‍या 16149 है।

नोएडा विधानसभा में 425521 पुरूष मतदाता, 333885 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर 12 है। इस प्रकार यहां कुल 759418 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्‍या 9234 तथा 80 वर्ष से अधिक के मतदाता 11602 हैं। सर्विस मतदाता 351 और दिव्‍यांग मतदाता 4409 है।

दादरी विधानसभा पर पुरूष मतदाता 384303, महिला मतदाता 320126 है जबकि थर्ड जेंड 73 है। यहां कुल मतदाता 704502 है। यहां 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्‍या 9958 है जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्‍या 8717 है। सर्विस मतदाताओं की संख्‍या 884 और दिव्‍यांग मतदाता 3765 है।

जेवर विधान सभा पर पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 198521, महिला मतदाताओं की संख्‍या 168508 है और थर्ड जेंडर 17 है। इस प्रकार यहां पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 367046 है। इनमें 18 और 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्‍या 5031 और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के मतदाताओं की संख्‍या 6574 है। सर्विस मतदाता 1671 तथा दिव्‍यांग मतदाता 2328 है।

सिकन्‍द्राबाद विधान सभा पर पुरूष मतदाता 208000 , महिला मतदाता 189479, थर्ड जेंडर 21 है। कुल मतदाता 397500 है। इनमें 18 और 19 वर्ष के आयु के मतदाताओंं की संख्‍या 8595 है जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 2591 है। इनमें सर्विस मतदाता 1941 है और दिव्‍यांग मतदाता 3146  है।

खुर्जा विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 205274 है, महिला मतदाता 186282 है जबकि थर्ड जेंडर 18 है। यहां कुल मतदाता 391574 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाता 8259 है जबकि 80 वर्ष के मतदाताओं की संख्‍या 2453 है। सर्विस मतदाता 1492 जबकि दिव्‍यांग मतदाता 2461 हैं।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर महिलाओं, दिव्‍यांगों और युवाओं द्वारा प्रबंधित बूथ एवं मॉडल बूथों का विवरण :- 

इस बार निर्वाचन आयोग ने निराली पहल करते हुए बूथों का प्रबंध महिलाओं, दिव्‍यांगों और युवाओं के जिम्‍मे सौंपने का निर्णय लिया है। इनमें गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 9 मतदेय स्‍थलों पर महिला, 6 मतदेय स्‍थलों पर दिव्‍यांग और 7 मतदेय स्‍थलों पर युवा चुनाव का प्रबंध देखेंगे। इसके अतिरिक्‍त कुल 61 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे।  इनमें नोएडा विधानसभा में 4 पर महिला, 2 पर दिव्‍यांग और 2 पर युवाओं के हाथों में चुनाव की कमान होगी। यहां कुल 35 माॅडल बूथ बनाए जाएंगे। दादरी विधानसभा पर 2 पर महिला, 1 पर दिव्‍यांग और 1 पर युवा मतदेय स्‍थलों की कमान संभालेंगे। यहां कुल 15 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। जेवर विधानसभा पर 1 महिला, 1 दिव्‍यांग और 1 युवा मतदेय स्‍थलों का चुनाव प्रबंध देखेंगे। सिकन्‍द्रबाद और खुर्जा विधानसभा पर क्रमश : 1 महिला, 1 दिव्‍यांग और 1 युवा मतदेय स्‍थलों की कमान संभालेंगे।

चुनाव की निगरानी के लिए विभन्‍न टीमों की तैनाती :- 

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा चुनाव को संपन्‍न कराने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्‍न टीमों का गठन किया है जिन्‍हें विधानसभावार तैनात किया जाएगा। इनमें 17 स्‍ट्रेटजिक सर्विलांस, 17 फलाइंग स्‍क्‍वाड, 7 वीडियो सर्विलांस टीम, 5 वीडियो व्‍यूविंग टीम और 5 सहायक व्‍यय प्रेक्षक होंगे। इनमें गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभाओं पर अलग अलग 3 स्‍टैटिक सर्विलांस टीम, 3 फलाइंग स्‍क्‍वाइड टीम, 1 वीडियो सर्विलांस टीम, 1 वीडियो व्‍यूविंग टीम और 1 सहायक व्‍यय प्रेक्षक होगा। वहीं सिकन्‍द्राबाद और खुर्जा विधानसभा पर अलग अलग 4 स्‍टैटिक सर्विलांस टीमें, 4 फलाइंक स्‍क्‍वाइड टीम, 2 दो वीयिो सर्विलांस टीम, 1 वीडियो व्‍यूविंग टीम और 1 सहायक व्‍यय प्रेक्षक होंगे। इसके अतिरिक्‍त प्रिंट मीडिया, इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी की जाएगी।

चाक चौबंद रहेगी कानून व्‍यवस्‍था :-

लोकतंंत्रके पर्व को शांतिपूर्व सम्‍पनन कराने के लिए पुलिस की चप्‍पे चप्‍पे पर नजर रहेगी। पुलिस ने असामाजिक एवं अपराधिक तत्‍वों पर काबू करने के लिए पूर्व से ही प्रयास शुरू किए गए हैं। गैंगस्‍टर, गुण्‍डा एक्‍ट के अन्‍तर्गत कार्रवाई कर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। अभी तक 1088 हिस्‍ट्रीशीटर अपराधियों पर कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस अपराधियों की सम्‍पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। मादक पदार्थों, शराब तथा अवैध हथियारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव के दौरान पीएसी, पैरा मिलीटरी फोर्स, पीएसी तथा अन्‍य सुरक्षा बल की भी तैनाती रहेगी। जिले में कुल 13400 के करीब असलाह है जिसको जमा कराया जा रहा है। जिले की अन्‍तर्राज्‍यीय एवं अन्‍तर्जनपदीय सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी गई है। वाहनों की तलाशी की जा रही है। संदिग्‍ध लेनदेन पर नजर रखी जा रही है। 3 लाख से ऊपर की नकदी के स्रोत्र पेश करने होंगे। ई-विजिल एप के माध्‍यम से आम नागरिक को भी चुनाव पर नजर रखने का मौका दिया गया है। यदि किसी नागरिक को चुनाव संबंधित कुछ भी संदिग्‍ध प्रतीत होता है तो उसकी फोटों अथवा वीडियो बनाकर लोग इस एप पर अपलोड़ कर सकते हैं। इसके सौ मिनट के अंदर ही रेस्‍पांस टीम कार्रवाई करेगी।

हाइराइज सोसायटियों में बनाए गए हैं बनाए गए हैं मतदान केन्‍द्र 

जिला चुनाव अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाताओं की सुविधा का ध्‍यान रखा जा रहा है। इसके लिए नोएडा और दादरी की हाईराइज सोसायटियों में 100 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। इससे लोगों को मदान के लिए दूसरे स्‍थान पर नहीं जाना होगा। इनमें नोएडा विधानसभा पर 52 और दादरी विधानसभा पर 48 मतदान केन्‍द्र शामिल हैं। इसकी शुरूआत उत्‍तर प्रदेश में केवल गौतम बद्ध नगर में ही शुरूआत हुई है।

Related Articles

Back to top button