जानिए कहां अवैध रूप बसी थी मार्केट, चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 6 करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Know where the market was settled illegally, the authority was bulldozer, the land worth 6 crores got occupied free
Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से बसी पूरी मार्केट पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की इस कीमती जमीन पर मुर्गा, मीट और सब्जी मार्केट बसी हुई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजद रहा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, एच्छर के पास प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप सेखोखे व शैड मार्केट बनाई गई थी। नोटिस के बादभी अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मंगलवार को परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में प्रबंधक बी पी सिंह व ए ए जैदी की टीम ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते के पहुंची। टीम सुबह 11 बजे मौके पर पहुंच गई और दो घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चली। इस जगह से 20 से अधिक खोखे व शैड हटा दिए गए। करीब 2500 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। इसकी कीमत करीब छह करोड़ रुपए आंकी गई है। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार यह जमीन सेक्टर पाई वन का हिस्सा है। हैं।