यमुना प्राधिकरण
दो घंटों के सफर को महज 15 मिनट में करेगा पूरा, जानिए कहां बन रहा है यह एक्सप्रेस-वे, किसको होगा विशेष लाभ
The journey of two hours will be completed in just 15 minutes, know where this expressway is being built, who will get special benefits

Panchayat 24 : दिल्ली एनसीआर में कई एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। इनमें से एक एक्सप्रेस-वे काफी महत्वपूर्ण है। इसके बनने से ग्रेटर नोएडा, नोएडा के लोगों को फरीदाबाद एवं पलवल आदि स्थानों की यात्रा में काफी लाभ होगा। इसके निर्माण से दो घंटों की दूरी महज 15 मिनट में सिमट जाएगी। इतना ही नहीं इसके निर्माण के इसके आसपास की जमीन की कीमतों में भी भारी उछाल आएगा।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जेवर में बनकर लगभग तैयार हो चुका नोएडा एयरपोर्ट हवाई यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट का एक विकल्प होगा। इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ भी कम होगी। यहां की सड़कों पर दिल्ली एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्री वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी। ऐसे में नोएडा एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक की आवाजाही काफी बढ़ जाएगी। सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए जेवर एयरपोर्ट के चारों ओर सड़कोंं, रेलवे और मेट्रो का जाल बिछाने का फैसला किया है। इसमें लगभग 31 किमी लंबा जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके बनने से जहां नोएडा एयरपोर्ट आने जाने वाले लोगों को लाभ होगा। वहीं, ग्रेटर नोएडा और नोएडा से फरीदाबाद और पलवल की यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी सहुलियतें होंगी। अभी फिलहाल इन यात्रियों को दिल्ली के बीचों बीच से होकर यात्रा करनी पड़ती थी। इसमें लगभग 2 घंटों का समय लगता था। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से यह दूरी महज 15 मिनट में सिमट जाएगी।
क्या होगा नए एक्सप्रेस-वे का स्वरूप ?
ग्रेटर नोएडा से नोएडा, दिल्ली होते हुए फरीदाबाद, पलवल और वल्लभगढ़ आदि स्थानों की लगभग 90 किमी की यात्रा जेवर फरीदाबाद एक्सप्रेस-वे बनने से घटकर महज 31 किमी रह जाएगी। एनएचएआई के अनुसार 6 लेन के बनने वाले इस 31.425 किमी एक्सप्रेस का निर्माण कार्य जून 2023 में ही शुरू हो चुका है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके परियोजना के निर्माण पर 2,314.67 करोड़ रूपयों की लागत आ रही है।
कहां से होकर गुजरेगा जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रे-वे ?
यह एक्सप्रेस-वे फरीदाबाद के सेक्टर-65 के करीब दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर लिंक रोड़ जंक्शन से शुरू होकर जेवर एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे का लगभग 22 किमी का हिस्सा हरियाणा और 9 किमी लंबा हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा। उत्तर प्रदेश में यह एक्सप्रेस-वे जेवर के दयानतपुर गांव के पास से शुरूहोकर वल्लभनगर, करौली बांगर, फरीदा बांगर, अमरपुर और झुप्पा होते हुए हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगा। वहीं, हरियाणा के बहपुर, कलान और मोहाना जैसे गांवों को जोड़ता हुआ फरीदाबाद के सेक्टर-65 तक जाएगा।
कई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने से इस एक्सप्रेस-वे का महत्व काफी बढ़ जाता है
निर्माणाधीन जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रेस-वे दिल्ली एनसीआर के कई बड़े एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगी। इससे जुड़ने से इसकी उपयोगिता कई गुना बढ़ जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे यमुना एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे और वेर्स्टन पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इससे इस एक्सप्रेस-वे का पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बाहरी दिल्ली और सोनीपत तथा पानीपत आदि के साथ अलवर, भिवाड़ी और मानेसर आदि स्थानों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इस एक्सप्रेस-वे से फरीदाबाद के साथ गुरूग्राम तथा आसपास के क्षेत्रों की जेवर एयरपोर्ट तक सीसी पहुंच हो जाएगी।
एक्सप्रेस-वे के आसपास बढ़ व्यवसायिक गतिविधियां
इस एक्सप्रेस-वे के बनने से आसपास के क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियों तेज हो जाएंगी। एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने के बाद इन गतिविधियोंं में लगभग 40 फीसदी की तेजी आएगी। यहां रियल स्टेट तेजी से विकसित होगा। औद्योगिक, वाणिज्यिक गतिविधियों के विकास में भी यह एक्सप्रेस-वे कारगर साबित होगा।