ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणदादरी विधानसभा

भारत शिक्षा एक्‍सपो 2024 : इंडिया एक्‍सपो मार्ट में होगा चंद घंटाों बाद कार्यक्रम का होगा शुभारंभ, 35 हजार छात्र प्रतिदिन करेंगे विजिट

India Education Expo 2024: The program will be inaugurated in a few hours at India Expo Mart, 35 thousand students will visit daily

Panchayat 24 : उत्‍तर भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे भारत शिक्षा एक्‍सपो का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 स्थित इंडिया एक्‍सपो मार्ट सेंटर में किया जाएगा। 11 से 13 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शभारंभ उत्‍तर प्रदेश सरकार में उच्‍च शिक्षा मंत्री योगेन्‍द्र उपाध्‍याय करेंगे। कार्यक्रम में प्रतिदिन 35 से 40 हजार एवं अध्‍यापक यहां आएंगे। भारत शिक्षा एक्‍सपो के आयोजन को उत्‍तर भारत में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, इंडिया एक्‍सपो मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल), ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और उत्‍तर प्रदेश शिक्षा विभाग के संयुक्‍त प्रयास से ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्‍सपो मार्ट में 11 से 13 नवंबर तक भारत शिक्षा एक्‍सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्‍य उद्देश शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलावों से छात्रों और अभिभावकों को परिचित कराना है। नई तकनीकों से शिक्षा के नए आयामों के बारे में छात्रों और शिक्षकों को जागरूक करना है। ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों शिक्षण संस्‍थान स्थित हैं। यहां पर लगभग डेढ लाख से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस आयोजन का महत्‍व बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शिक्षण संस्‍थान भी हिस्‍सा ले रहे हैं। ऐसे में इस आयोजन का शिक्षा के संबंध में महत्‍व समझा जा सकता है। आयोजन में एंट्री मुक्‍त होगी।

कई तरह के शिक्षक-छात्रों के विकास के लिए कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

भारत शिक्षा एक्‍सपो-2024 में आयोजकों द्वारा शिक्षक एवं छात्रों से जुड़े कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हैकाथॅन, आईडियाथॉन, स्‍टार्टथॉन, डिजाइन थिंकिंग सेशन, काउंसिलिंग सेशन, सफलता की कहानियां, क्विज, नुक्‍कड नाटक, पैनल चर्चा, कार्यशालाएं और ज्ञान एवं अनुभव को साझा करने वाले कई आकर्षक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस तरह के सत्रों को आयोजित करने का मुख्‍य उद्देश्‍य शिक्षा क्षेत्र में हो रही नई नई खोजों और इससे जुड़ी तकनीकों को बढ़ावा देना है। शिक्षकों और छात्रों को इसके प्रति प्रोत्‍साहित करना है। इतना ही नहीं, शिक्षा अकादमियों को भी इससे लाभ होगा। इससे उद्योग जगत और सरकार के बीच अनुभवों का अर्थपूण आदान प्रदान संभव होगा। भविष्‍य में कार्यबल आवश्‍यकताओं को देखते हुए राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण व्‍यवस्‍था और शिक्षा गतिविधियों की रूप रेखा को तैयार करने में यह आयोजन सहायक साबित होगा। औद्योगिक शिक्षा, कौशल विकास कार्यक्रम का यहां पर आधुनिक स्‍वरूप दिखाई देगा। यह शिक्षा क्षेत्र का एक विशाल संयोजन है जहां आने वाले लोगों को विश्‍वविद्यालयों, बिजनेस स्‍कूलों से लेकर सरकारी संस्‍थाओं, नीति, निर्माताओं और कौशल विकास संस्‍थाओं तक के सफल एवं अनुभवी प्रतिभागियों से जुड़ने का एवं उनकी सफलता की कहानियां सुनने का भी अवसर मिलेगा।

राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शिक्षण संस्‍थान लेंगे हिस्‍सा

भारत शिक्षा एक्‍सपो 2024 में राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राट्रीय तथा स्‍थानीय सहित कुल 51 प्रमुख शिक्षण संस्‍थान आयोजन में हिस्‍सा लेंगे। भारत के उत्‍तराखंड और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों के साथ कनाड़ा का विश्‍वविद्यालय के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्‍सा लेंगे। इसके अतिरिक्‍त दिल्‍ली एनसीआर, के सभी प्रमुख शिक्षण संस्‍थानों के प्रतिनिधि भी यहां पहुंचेंगे। गाजियाबाद और मेरठ के शिक्षण संस्‍थानों ने कार्यक्रम के प्रति रूचि दिखाई है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया, जीएल बजाज, आईआईएमटी सहित लगभग सभी छोटे बड़े शिक्षण संस्‍थान अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

भारत को विश्‍व गुरू बनाने के सपने की होगी शुरूआत

इंडिया एक्‍सपो सेंटर एण्‍ड मार्ट लिमिटेड के अध्‍यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहा भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के आयोजन भारत को विश्‍व गुरू बनाने के सपने को साकार करने का माध्‍यम है। यह शिक्षा की परंपरागत पद्धतियों के साथ आधुनिक तकनीकों से छात्रों ओर शिक्षकों को रूबरू कराएगा। इस मंच के माध्‍यम से भारत की शिक्षा प्रणाती को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार करना है। शिक्षा सशक्‍त राष्‍ट्र का आधार है। भारत शिक्षा एक्‍सपो 2024  शिक्षा के बहु आयामों से छात्रों और शिक्षकों का परिचय कराएगा। भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में भारत और दुनिया भर के प्रमुख यूनिवर्सिटी को एक मंच प्राप्‍त होगा।

 

Related Articles

Back to top button