Panchayat 24 की खबर का असर : स्कूल में दर्दनाक हादसे का शिकार हुई पांचवी कक्षा की छात्रा का जिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन
A fifth grade student who was a victim of a painful accident in school had a successful operation in JIMS

Panchayat 24 : जिले के दादरी विकासखंड के खंडैरा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में दर्दनाक हादसे का शिकार हुई छात्रा के मामले में Panchayat 24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रा के उचित उपचार की समुचित व्यवस्था की गई। शनिवार को छात्रा का ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में चिकित्सकों की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर दिया गया है। छात्रा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है। शिक्षाक, शिक्षा विभाग और प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा पूरे मामले में निभाई गई सकारात्मक भूमिका से पीडित परिवार भी संतुष्ट है। छात्रा अभी चार से पांच दिनों तक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा जोन के जारचा कोतवाली क्षेत्र में स्थित खंडैरा गांव में हरनाम सिंह अपनी लगभग 11 वर्षीय धेवती (बेटी की बेटी) चांदनी को अपने पास रखते हैं। चांदनी की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेवारी उन्हीं के कंधों पर है। वह गांव के ही कंपोजिट (सरकारी) विद्यालय में पढ़ती है। बीते शनिवार कक्षा में खेलते समय बच्ची दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई और एक लोहे की एंगल उसके शरीर में घुस गई। छात्रा बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। दूसरे छात्रों ने मामले की सूचना स्कूल के अध्यापकों को दी। स्कूल के अध्यापकों ने मामले की सूचना पीडित परिजनों को दी और उपचार के लिए तुरन्त ही जीटी रोड़ स्थित अशोक अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। सूचना पाकर पुलिस एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सरकारी स्कूल में हुई इस घटना का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी दादरी अनुजा नेहरा से मामले की रिपोर्ट मांगी। घायल बच्ची के समुचि उपचार की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। वहीं, बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए किसी अन्य अस्प्ताल में रेफर किए जाने की बात सामने आई। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सलाह पर छात्रा को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार दोपहर को छात्रा के सभी टेस्ट करने के बाद सफल ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। छात्रा को जिम्स के चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। परिजनों के अनुसार उनकी बच्ची अब ठीक है।
बता दें कि हादसे का शिकार हुई पीडित छात्रा मूलरूप से सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खौदना गांव की रहने वाली है। छात्रा के पिता का देहांत हो गया है। परिवार के पास जीवन व्यतीत करने का कोई साधन नहीं है। पीडिता की मां सुरेखा अपने तीन बच्चों को लेकर चिटेहरा गांव में किराए पर रहती है। वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रही है।
विधायक, सांसद एवं विपक्षी दल के लोग भी हुए सक्रिय
इस पूरे प्रकरण में जहां जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग और स्कूल के अध्यापक पूरी तरह से पीडित छात्रा के उपचार के लिए प्रयासरत थे। वहीं, मामले की जानकारी होने के बाद दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने भी पीडित छात्रा के स्वास्थ्य के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। जानकारी मिली कि देर रात लखनऊ से लौटे थे। शनिवार सुबह उन्हें मामले की जानकारी हुई। वहीं, स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी शनिवार सुबह घटना का संज्ञान लिया और जिम्स के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सकों से इस संबंध में बातचीत किए जाने की जानकारी मिली है। इसके अतिरिक्त मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीडित छात्रा के साथ हुए हादसे की जानकारी मिले के बाद पहले पीडित परिवार से मिलने खंडैरा गांव पहुंचे। उन्हें स्कूल का निरीक्ष किया। इसके बाद पीडिता से मुलाकात करने जिम्स अस्पताल पहुंचे। उन्हेंने पीडित परिवार के लोगों से बातचीत की और शिक्षकों, शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और जिम्स प्रबंधन द्वारा छात्रा के उपचार के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतुष्टि जताई।
पीडित छात्रा को बीते शुक्रवार देर शाम जिम्स अस्पताल लाया गया था। छात्रा का तुरन्त उपचार शुरू कर दिया गया था। शनिवार दोपहर में उसका सफल ऑपरेशन किया गया है। अब उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। लगभग चार से पांच दिनों तक पीडित छात्रा चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेगगी जिसके बाद घर भेज दिया जाएगा।
——————डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉयरेक्टर एण्ड सीएमएस, जिम्स (ग्रेटर नोएडा)