ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

तिलपता के जाम से मिलेगी मुक्ति : दादरी बाइपास को 130 मीटर सड़क से जोड़ने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिली बड़ी कामयाबी

There will be relief from the jam of Tilpata: Greater Noida Authority got a big success in connecting Dadri bypass to 130 meter road

Panchayat 24 : तिलपता के भीषण जाम से होकर दादरी, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की ओर आने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। जल्‍द ही तिलपता के जाम से लोगों को मुक्ति मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण को इस दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हालांकि इस दिशा में अभी कुछ काम शेष बचा हुआ है। प्राधिकरण के वरिष्‍ठ अधिकारियो का कहना है कि शेष काम को भी जल्‍द पूरा कर लिया जाएगा। इस संंबंध में सकारात्‍मक संकेत मिल रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी क्षेत्र से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्‍ली और फरीदाबाद आदि स्‍थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को डीएससी मार्ग पर स्थित तिलपता गांव से होकर गुजरना पड़ता है। जलभराव और अतिक्रमण के कारण तिलपता गांव में ट्रैफिक जाम की भीषण समस्‍या से लोगों को घंटों जुझना  पड़ता है। इनमें रोजगार के लिए नोएड और ग्रेटर नोएडा आने वाले लोगों की अच्‍छी खासी संख्‍या है। तिलपता गांव में जाम की भीषण समस्‍या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से दादरी नगर के पश्चिमी छोर से एनटीपीसी रेलवे लाईन के साथ रूपबास गांव के बाहरी सिरे से कंटेनर डिपो के उत्‍तरी सिरे तक बने दादरी ग्रेटर नोएडा बाइपास को तिलपता गांव के बाहर से होते हुए ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर सड़क से जोड़ने की योजना बनाई गई। इस योजना में सबसे बड़ा कांटा परियोजना के लिए अनिवार्य लगभग 2350 मीटर जमीन पर अतिक्रमण है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से किसानों तथा संबंधित लोगों से जमीन खरीद के लिए लगातार वार्ता की जा रही है।

दादरी बाइपास को 130 मीटर सड़क से  जोड़ने के लिए आवश्‍यक जमीन का बड़ा हिस्‍सा हासिल किया

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की किसानों और संबंधित लोगों से वार्ता रंग ला रही है। प्राधिकरण को इस दिशा में बड़ी कामयाबी मिल रही है। फिलहाल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवश्‍यक 2350 मीटर जमीन में से लगभग एक तिहाई अर्थात 850 मीटर जमीन प्राप्‍त कर ली है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि शेष जमीन जमीन को लेकर भी किसानों और संबंधित लोगों से वार्ता चल रही है। वार्ता के सकारात्‍मक परिणाम सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण को उम्‍मीद है कि शेष जमीन को भी जल्‍द ही प्राप्‍त कर जीटी रोड़ को दादरी बाईपास सड़क मार्ग के माध्‍यम से 130 मीटर सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा।

तिलपता के जाम से मुक्ति के लिए लोग दादरी बाइपास को 130 मीटर सड़क से जोड़ने की मांग को जोरों से उठा रहे थे

दरअसल, दादरी क्षेत्र के लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने के लिए दादरी नगर के बीचों बीच स्थित जी टी रोड़ ( वर्तमान में पुराना जी टी रोड) और रेवल रोड़ स्थित भीषण जाम से होकर गुजरना पड़ता था। वहीं, दिल्‍ली-हावड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक लोगों की जाम की समस्‍या को कई गुना बढ़ा देता था। जाम की समस्‍या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए स्‍थानीय विधायक एवं सांसद के सहयोग से एनटीपीसी रेलवे लाइन के साथ साथ रूपबास गांव के बाहर से होते हुए दादरी कंटेनर डिपो तक बाइपास रोड़ बनाया गया था। इस सड़क का बड़ा हिस्‍सा एनटीपीसी की जमीन पर बना हुआ है। हालांकि इस बाइकपास मार्ग से दादरी नगर के जीटी रोड और रेवले रोड़ तथा रेलवे फाटक से लोगों को निजात अवश्‍य मिल गई लेकिन दादरी-सूरजपुर-छलैरा (नोएडा) मार्ग पर स्थित तिलपता गांव का जाम लोगों के लिए नासूर बन गया है। लोग एक लंबे समय से तिलपता के भीषण जाम से निजात पाने के लिए दादरी बाइपास रोड़ को तिलपता गांव के बाहर से 130 मीटर सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे थे।

ग्रेटर नोएडा शहर को यातायात जाम की समस्‍या से मुक्‍त करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें सबसे अहम तिलपता के जाम से लोगों को मुक्ति दिलाना है। दस दिशा में जीटी रोड़ को दादरी बाईपास के माध्‍यम से ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर सड़क से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। इस दिशा में आवश्‍यक जमीन पर कुछ निर्माण हो चुका है। जमीन को प्राप्‍त करने के लिए संबंधित लोगों से वार्ता की जा रही है। वार्ता के सकारात्‍मक परिणाम सामने आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रोजेक्‍ट के लिए आवश्‍यक 2350 मीटर सड़क में से 850 मीटर जमीन प्राप्‍त कर ली हे। शेष जमीन के लिए लोगों से वार्ता चल रही है। जल्‍द ही इस जमीन को भी सहमति से प्राप्‍त कर लिया जाएगा।

——- ए के सिहं, एस एम परियोजना विभाग, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण

Related Articles

Back to top button