अच्छी खबर : दादरी से पिलखुआ को जोड़ने वाली सड़क के बदलेंगे दिन, 4 मीटर से 8 मीटर की चौड़ाई पर खर्च होंगे 24 करोड़
Good news: The road connecting Dadri to Pilkhuwa will change, 24 crores will be spent on widening it

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश के दो जिलों गौतम बुद्ध नगर और हापुड़ के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। दोनों जिलों को जोड़ने वाली दादरी पिलखुआ सड़क के कायाकल्प होने का समय करीब आ गया है। सड़क के चौड़ीकरण के लिए मुख्मंत्री ने 24 करोड़ रूपये की धनराशि जारी करने के आदेश संंधित अधिकारियों को दिए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश पर इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पूर्व में बनकर तैयार हो गया था लेकिन अभी तक इसके लिए बजट पारित नहीं किया गया था।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के दादरी से शुरू होकर हापुड़ जिले के पिलखुआ तक जाने वाला सड़क मार्ग काफी जर्जर हालत में है। इस मार्ग के गौतम बुद्ध नगर वाले हिस्से की हालत बहुत खराब है। यह मार्ग दादरी तहसील के बिसाहड़ा, प्यवाली, रसूलपुर, एनटीपीसी और ऊंचा गांव से होते हुए हापुड़ की धौलाना तहसील के निधावली गांव में प्रवेश करता है। हालांकि हापुड़ जिले में प्रवेश के साथ ही सड़क की चौड़ाई 8 मीटर हो जाती है। लेकिन गौतम बुद्ध नगर की सीमा में इस सड़क की चौड़ाई महज चार मीटर है। यह सड़क गौतम बुद्ध नगर और हापुड़ जिलों के लगभग 60 से अधिक गांवों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है। इतना ही नहीं दोनों जिलों के लाखों लोग इस सड़क मार्ग को हापुड़ और ग्रेटर नोएडा आने जाने के लिए बाइपास के रूप में भी प्रयोग करते हैं। ऐसे में इस सड़क की हालत सुधारने की सरकार से कई सालों से मांग उठती रही है।
मामला संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री ने 24 करोड़ की धनराशि जारी करने के दिए आदेश
सेमीकॉन इंडिया 2024 के आयोजन में हिस्सा लेने ग्रेटर नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के जनप्रतिनिधियों से इस बारे में चर्चा की। इस दौरान धनराशि जारी होने के अभाव में दादरी पिलखुआ मार्ग के चौड़ीकरण का मामला अटका होने का मामला मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा गया। मुख्यमंत्री ने तुरन्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़क के चौड़ीकरण के लिए आदेश दिया। इतना ही नहीं, मौके पर पही उन्होंने सड़क के लिए 24 करोड़ की धनराशि भी जारी करने के आदेश दिए।