अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

बुलन्‍दशहर वालों के लिए अच्‍छी खबर, सिकन्‍द्राबाद वालों के लिए विशेष, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Good news for the people of Bulandshahr, special for the people of Secunderabad, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर के पड़ोसी जिला बुलन्‍दशहर के लोगों के लिए अच्‍छी खबर आ रही है। वैसे तो यह खबर हर बुलन्‍दशहरवासी को खुसी से भर देगी, लेकिन सिकन्‍द्राबाद क्षेत्र के लोगों के लिए यह खबर विशेष रूप से खुशी देने वाली है। उत्‍तर प्रदेश सरकार जल्‍द ही बुलन्‍दशहर के लोगों को खुशी का यह उपहार देने जा रही है। इसके बाद बुलन्‍दशहर की एक नई छवि भरकर सामने आएगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

जिला बुलन्‍दशहर के विकास को तेज करने के लिए सरकार बुलन्‍दशहर मास्‍टर प्‍लान के विस्‍तार पर विचार कर रही है। जिले में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नगरीय सुविधाओं कोबढ़ाया जाएगा। बुलंदशहर में औद्योगिक-व्यावसायिक और आवासीय गतिविधियों के विकास को सुनियोजित ढंग से वास्‍तविक रूप दिया जाएगा। सरकार ने बुलंदशहर जिले के विस्तार की रूपरेखा तैयार कर ली है। सिकन्‍द्राबाद के आसपास के क्षेत्र को लेकर विशेष योजना तैयार की गई है।

दरअसल, बुलन्‍दशहर जिले के विस्‍तार की योजना को साल 2031 की अनुमानित जनसंख्या 4 लाख को आधार मानकर विकसित किया जाएगा। वर्तमान में जिले की जनसंख्या 2,22,519 बतायी जा रही है। इस योजना पर सरकार 8 सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे यहां 554 करोड़ का नया इवेस्टमेंट आएगा। इसमें अब तक बुलंदशहर को 154 करोड़ के इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव मिल चुके हैं। वहीं इससे 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

धातु ढलाई, इलेक्ट्रानिक्स पार्ट्स के लिए है बुलन्‍दशहर की पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक में कहा कितेजी से बढ़ रही गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बुलदंशहर का विस्तार अति आवश्यक है। ऐसे में उन्होंने मास्‍टर प्‍लान-2031 के तहत इसके विस्तार की बात कही। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर चीनी मिल, डेयर उद्याेग, धातु ढलाई, हैंडपंप और इलेक्ट्रानिक पार्टस के लिये जाना जाता है। ऐसे में इन उद्योगों को और विकसित करने के लिए इनका विस्तार किया जाएगा। इसके लिए एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए। इस दौरान ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी का विशेष ध्यान रखा जाएग। इसके अअतिरिक्‍त लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग हब के लिए भी स्थान चिह्नित किए जाएंगे। इतना ही नहीं, आमजन के लिए प्राधिकरण द्वारा नई आवासीय परियोजना की कार्ययोजना तैयार करने की दिशा में काम शुरू हो गया है।

प्राधिकरण बनाएगा अत्याधुनिक आवासीय टाउनशिप

मास्‍टर प्‍लान 2031 के अनुसार सिकंदराबाद-मेरठ रोड बाईपास के दोनों ओर 5 सौ मीटर तक भू उपयोग किया जाएगा। बुलंदशहर को आठ जोन में बांटकर विकसित किया जाएगा। इसमें जोन एक के तहत पुराने शहर का नये सिरे से कायाकल्य किया जाएगा। शहर के बीचो बीच से काली नदी गुजरती है, ऐसे में जोन 2 और जोन 5 में गुजरने वाली नदी के 2 सौ मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं किया जाएगा ताकि नदी का अस्तित्व बरकरार रहे। इसके अलावा जोन 3 को सेंट्रल प्लानिंग के तहत विकसित किया जाएगा। इसमें पब्लिक एक्टिविटी के लिए गार्डेन और पार्क आदि विकसित किये जाएंगे। जोन-4 शहर का पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित है है, इसको वर्तमान आवश्यकता के अनुसार विकसितकिया जाएगा। जोन-6, जोन-7 और जोन-8 को नये सिरे से विकिसत  किया जाएगा। यहां बाईपास, आवासीय योजना, हाईवे फैसेलिटी जोन, नया इंडस्ट्रियल एरिया आदि विकसित किया जाएगा।

इन 6 पैरामीटर पर होगा बुलंदशहर का विस्तार

मास्‍टर प्‍लान-2031 में बुलन्‍दशहर जिले के विस्‍तार के लिए कुछ पैरामीटर तय किए हैं। इनके अनुसार ही शहर का विकास किया जाएगा। इनमें बाह्य क्षेत्र का विकास, मुख्य व्यावसायिक केंद्रों की स्थापना, औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, शहर के काष्ठ उद्योग को बढ़ावा देना, संतुलित विकास और शहर में निवेश शामिल हैं।

बुलंदशहर की यह है व्यावसायिक और औद्योगिक पहचान

बुलंदशहर में निर्मित हैंडपंप और मेटल पाइप का उत्पादन होता है। यहां से झारखंड, बिहार, बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों को हैंडपंप बेचे जाते हैं। यह बड़े उद्योग चीनी मिल, डेयरी उद्योग और पशु आहार उद्योग आदि से जुड़े है। यह शहर इलेक्ट्रानिक्स पार्टस उच्च वोल्टेज स्विच, फ्यूज सेट, विद्युत ट्रांसफार्मर, स्विच गियर, आइसोलेटर वितरण बॉक्स, पोल बॉक्स, मीटर बॉक्स, पीटीएफई इंसुलेशन तार रक्षा और एयरोस्पेस के लिए जाना जाता है। यहां से पूरे देश को बिजली बोर्डों, एयरोस्पेस प्रयोजनों, यूपी बिजली बोर्ड आदि माल की आपूर्ति की जाती है।

Related Articles

Back to top button