गाज़ियाबाद

गाजियाबाद : महिला को रसोई घर में दिखा कुछ ऐसा कि निकल गई चीख, बुलानी पड़ गई पुलिस, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Ghaziabad: A woman saw something in the kitchen that made her scream and the police had to be called. Know what the whole matter is?

Panchayat 24 : गाजियाबाद जिले में एक महिला रसोईघर में घुसती तो उसको कुछ ऐसा दिखाई दिया कि उसके मुंह से जोर से चीख निकल पड़ी। महिला की चीख सुनकर परिवार के अन्‍य लोग वहां पहुंचे। महिला के चिल्‍लाने का कारण जानकर सभी भयभीत हो गई। खबर आसपड़ोस के लोगों तक पहुंंची तो भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामला मुरादनगर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मुरादनगर कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित गंगाविहार कॉलोनी में मुकेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह आरओ का कारोबार करते हैं। परिवार में मां रामवती, पिता जयप्रकाश, पत्‍नी अनुराधा और बेटा अनिक हैं। बीते वीरवार शाम को परिवार के सभी लोग घर पर ही थे। मुकेश किसी काम से घर से बाहर गए थे। लगभग सात बजे मुकेश की मां रामवती पूजा घर में पूजापाठ करके रसोई में गई थी। रसोई में एक तख्‍त पर उन्‍हें एक अजगर सांप दिखाई दिया।

अजगर को देखते ही रामवती की चीख निकल पड़ी। वह रसोई से बाहर की ओर दौड़ पड़ी। परिवार के सभी लोग मौके पर पहुंचे और रामवती से चीखने का कारण पूछा। रामवती ने रसोई घर में अजगर सांप होने की बात कही। घर में अजगर देखकर परिवार के लोग भयभीत हो गए। तभी मुकेश भी घर पहुंच गए। घर में अजगर होने की खबर सुनकर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने लगभग सात फीट लंबे अजगर का रेस्‍क्‍यू कर काबू कर लिया। जिला वन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मकान से अजगर का रेस्‍क्‍यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।

Related Articles

Back to top button