बुलंदशहर

शराब के नशे में डूब गया दोस्‍ती का रिश्‍ता, होश आने पर बहुत देर हो चुकी थी, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

The friendship got ruined due to the intoxication of alcohol, when they came to their senses it was too late, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : लोग दोस्‍ती के रिश्‍ते को खून के रिश्‍तों से भी बड़ा मानते हैं। कई बार बुरे वक्‍त में जब अपने साथ छोड़ देते हैं, तब दोस्‍त ही ऐसा रिश्‍ता होता हे जिसकी तरफ इंसान उम्‍मीद भरी नजरों से देखता है। कई बार दोस्‍ती के रिश्‍तों को लोगों ने चरम सीमा तक पहुंचकर निभाया भी है। यही कारण है कि लोग जान देकर भी दोस्‍ती के रिश्‍ते को निभाने की बात कहते हैं। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शराब के नशे में दोस्‍ती का रिश्‍ता डूब गया। दोस्‍त ने शराब के नशे में दोस्‍त के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया कि लोगों के होश उड़ गए। आरोपी को जब होश आया तब तक काफी देर हो चुकी थी। यह मामला बुलन्‍दशहर जिले के सिकन्‍द्राबाद क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार सिकन्‍द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के सराय घासी गांव का है। दरअसल, सराय घासी गांव में में रहने वाले चतरपाल सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। उनका बेटा राहुल (30) खेतीबाड़ी में पिता का हाथ बंटाता था। वह गांव में ही कन्‍फैक्‍शनरी की दुकान चलाता था। उसकी गांव के ही मुनेश के पुत्र संदीप उर्फ अंकुर से दोस्‍ती थी। आरोप है कि बीते वीरवार को राहुल और अंकित ने एक साथ शराब पी थी। इस दौरान दोनों के बीच हुई कहासुनी में मारपीट हुई। आरोप है कि संदीप ने अपने पिता मुनेश के साथ मिलकर राहुल की धारदार हथियार से हत्‍या कर दी। राहुल का भांजा शुक्रवार सुबह घूमने के लिए घर से निकला था। घर के बाहर उसे राहुल का शव लहुलुहन अवस्‍था में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्‍य एकत्रित किए। सी ओ सिकन्‍द्राबाद पूर्णिमा सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हत्‍यारोपी और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

किस बात को लेकर हुई दोनों दोस्‍तों के बीच कहासुनी 

जानकारी के अनुसार राहुल और संदीप ने पास के ही गांव पिलखनवाली के पास स्थित ठेके पर शराब पी थी। यहां से दोनों घर के लिए लौट रहे थे। रास्‍ते में दोनों अपने कुछ साथियों के साथ पेशाब करने के लिए रूके थे। संदीप के पेशाब की कुछ छीटें राहुल के ऊपर गिरे थे। दोनों के बीच विवाद हो गया। राहुल ने संदीप को थप्‍पड मार दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के बीच बीचबचाव कराया थ। लगभग 11 बजे सभी लोग अपने घरों को चले गए। आरोप है कि देर रात लगभग 12 बजे संदीप ने राहुल को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया। कुछ दूर ले जाकर अपने पिता के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्‍या कर दी।

Related Articles

Back to top button