गाज़ियाबाद

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, उपमुख्‍यमंत्री पहुंचे पोस्‍टमार्टम हाऊस, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Four people of the same family died in a road accident, the Deputy Chief Minister reached the postmortem house, know what is the whole matter?

Panchayat24: दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस-वे पर ब्रहस्‍पतिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक नाबालिग लड़की को गंभीर चोटें आई है। उसे उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बच्‍ची की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्‍सकों ने उसे दिलली के गुरू तेग बहादुर अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसा उस सयम हुआ जब एक ईको कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्‍चे उड़ गए। वहीं आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूलरूप से हरियाणा के रोहतक जिले कंसाल गांव में रहने वाले एक परिवार के लोग सुमित (34), तेजपाल (48), बबली (44) पत्‍नी तेजपाल, निकिता (10)  पुत्री सुमित और योगित (7) पुत्र सुमित ईको कार में सवार होकर हरिद्वार गए थे। कार सुमित चला रहा था। इनके साथ तेजपाल का बेटा भी था। हरिद्वार में सभी गंगा स्‍नान के बाद पूजा अर्जना की। इसके बाद सभी कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। रास्‍ते में सभी मेरठ में रूके और तेजपाल के बेटे को सुभारती विश्‍वविद्यालय में छोड़ा था। वह सुभारती विश्‍वविद्यालय में पढ़ता था। इसके बाद सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे।

मसूरी थाने के कशलिया गांव के करीब पहुंचते ही इनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार सुमित, तेजपाल, बबली और योगित की मौके पर ही मौत हो गई। निकिता को हादसे में गंभीर चोटें आई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार सभी लोग गाड़ी में बुरी तरह से फंस गए।  राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कड़ी मशक्‍कत के बाद सभी को बाहर निकाला। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्‍य एकत्रित किए। पुलिस घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे के कारणाें का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर जताया दुख, उपमुख्‍यमंत्री पहुंचे पोस्‍टमार्टम हाऊस

मीडिया रिपोर्ट के दिल्‍ली-मेरठ हाईवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्‍होंने पीडित परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने घायल नाबालिग के लिए समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं गोपनीय दौरे पर गाजियाबाद पहुंचे प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने हादसे का पता लगते ही मेट्रो ट्रेन से हिंडन पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंचे।

यहां उन्‍होंने पीडित परिजनों से बातचीत कर संत्‍वना प्रदान की। उन्‍होंने अधिकारियों को शवों को उनके घर तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। वहां पर उनकी मुलाकात एक परिवार से हुई जिनके परिवार के एक युवक की मौत हो गई थी। लेकिन शव को कन्‍नौज ले जाने के लिए वाहन की व्‍यवस्‍था नहीं हो रही थी। सूचना मिलने पर उपमुख्‍यमंत्री ने तुरन्‍त शव को कन्‍नौज भिजवाया। पोस्‍टमार्टम हाऊस के खराब फ्रीजर को भी सही कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्‍होंने जिला अस्‍पताल का भी दौरा किया और सीएमओ को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button