जिला प्रशासन

गौतम बुद्ध नगर में 211 तालाबों से हटेगा अतिक्रमण, राजस्‍व, पुलिस और प्राधिकरण की टीमों का किया गया गठन, जानिए कार्रवाई में कितना समय लगेगा ?

Encroachment will be removed from 211 ponds in Gautam Buddha Nagar, teams of revenue, police and authority have been formed

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में तालाबों पर कब्‍जा जमाए बैठे लोगों के लिए बुरी खबर है। जिला प्रशासन तालाबों से अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष कार्य योजना बना रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार जिले के 211 तालाबों पर अवैध कब्‍जे एवं अतिक्रमण किया गया है। तालाबों को अतिक्रमण मुक्‍त कराने के लिए राजस्‍व विभाग, पुलिस विभाग और प्राधिकरणों की टीमों का गठन किया गया है। प्रशासन ने तालाबों पर कब्‍जा करने वालों को तालाबों की जमीन से बेदखल करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रशासन के अनुसार पुलिस बल मुहैया होने के तुरन्‍त बाद तालाबों से कब्‍जा हटाने की कार्रवाई को शुरू किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा जिला प्रशासन ने एक समय सीमा भी तय की है।

जिले में तालाबों की 1.19 लाख वर्गमीटर जमीन पर है अवैध कब्‍जा

प्रशासन के अनुसार जिले की तीन तहसीलों दादरी, सदर और जेवर में कुल 1018 तालाब हैं। इनमें से 211 पर पूरी तरह कब्‍जा हो चुका है। कुछ तालाबों पर आंशिक अतिक्रमण है। इन 211 तालाबों की 1.19 लाख वर्गमीटर बहुमूल्‍य जमीन अवैध कब्‍जे में हैं। जिला प्रशासन की ओर से इस जमीन को कब्‍जा मुक्‍त कराने के प्रयास किए गए है। लेकिन अभी तक यह जमीन कब्‍जा मुक्‍त नहीं हो सकी है।

एनजीटी ने जिला प्रशासन से मांगी है तालाबों की स्‍टेटस रिपोर्ट

एनजीटी ने तालाबों को लेकर जिला प्रशासन से स्‍टेटस रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, एनजीटी में अभिष्‍ट कुसुम गुप्‍ता बनाम प्रदेश सरकार एवं अन्‍य के नाम से वाद चल रहा है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन से तालाबों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। हाल ही में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने मामले में 120 पन्‍नों की एक रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेवर तहसील के 293 तालाबों में से 29 तालाबों की 2.8163 हेक्‍टेयर जमीन पर अवैध कब्‍जा है। इनके संबंध में कुल 168 वाद दायर किए गए हैं। इन सभी वादों पर बेदखली के वाद दायर किए गए हैं।

वहीं, दादरी तहसील के कुल 480 तालाबों में से 134 तालाबों की 3.6956 हेक्‍टेयर जमीन पर अवैध कब्‍जा किया गया है। इस संबंध में 283 वाद दायर किए गए हैं। इनमें से 249 के संबंध में बेदखली के आदेश जारी हो चुके हैं। इसके अतिरिक्‍त सदर  तहसील के कुल 245 तालाबों में से 48 तालाबों की 5.4139 हेक्‍टेयर जमीन पर अवैध कब्‍जा किया जा चुका है। इस संबंध में कुल तहसील में 353 वाद यायर हैं। इन सभी वादों में बेदखली के आदेश जारी हो चुके हें।

कहीं तालाबों की जमीन पर बन चुके हैं मकान तो कहीं, हुए पक्‍के निर्माण 

जिला प्रशासन द्वारा एनजीटी को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि तालाबों पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्‍जा करके मकान बनाए जा चुके हैं। कहीं पर अन्‍य प्रकार के पक्‍के निर्माण किए जा चुके हैं। इसके कारण अतिक्रमण को हटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जेवर तहसील के तीन गांवों में तालाबों से अतिक्रमण को हटाया गया है। वहीं सदर तहसील के पांच गांवों में तालाबों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा चुका है।

तालाबों को 8 महीने में पूरी तरह अतिक्रमण मुक्‍त कराया जाएगा 

जिला प्रशासन का कहना है कि तालाबों पर हुए अक्रिमण और अवैध निर्माण को हटाने की दिशा में कार्रवाई जारी है। अतिक्रमण हटाने के बाद इन तालाबों का सौदर्यकरण किया गया है। जिले के सभी तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने एनजीटी से 8 महीने का समय मांगा है।

गौतम बुद्ध नगर के तालाबों की विस्‍तृत रिपोर्ट एनजीटी को सौंपी गई है। जिले के कुल 211 तालाबों पर अवैध कब्‍जा है। अवैध कब्‍जों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कई स्‍थानों पर अवैध कब्‍जों को हटाया भी गया है। पुलिस बल मुहैया होने पर तालाबों को पूरी तरह से अवैध कब्‍जे से मुक्‍त कराया जाएगा।

————————— मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर

Related Articles

Back to top button