ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

दादरी से जुड़ेगा बोड़ाकी मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब : एनएच-91 से जुड़ने पर हापुड़ और बुलन्‍दशहर को भी मिलेगा लाभ

Bodaki Multi Model Transport Hub will be connected to Dadri: Hapur and Bulandshahr will also benefit from being connected to NH-91

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में तेजी से विकसित होते मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाए जाने के बाद यह वर्ल्ड क्लास इंटीग्रेटेड पैसेंजर हैंडलिंग फैसिलिटी का केन्‍द्र बनकर उभर रहा है। यहां 358 एकड़ क्षेत्र में हो रहा है विकास, दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर स्थित बोड़ाकी आईएसबीटी, एलबीटी व नोएडा मेट्रो कनेक्टिविटी का सिंगल प्वॉइंट बनाया जाएगा। यहां पैसेंजर टर्मिनल, रेल ओवर ब्रिज, अंडरपास सहित कईरेल परियोजनाओं को भी मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। ईपीसी व पीपीपी माध्यम के जरिए इंटर स्टेट बस टर्मिनल व लोकल बस टर्मिनल के विकास प्रक्रिया को तेज गति प्रदान की जा रही है। विकास की यह प्रक्रिया सड़क मार्ग के रास्‍ते दादरी से भी जुडने जा रही है। इसका लाभ हापुड़ एवं बुलन्‍दशहर के यात्रियों को भी मिलेगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, उत्‍तर प्रदेश पैसेंजर हैंडलिंग केपेबिलिटीज में बड़े स्तर पर सुधारों के माध्‍यम से बढोत्‍तरी की जा रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी को वर्ल्ड क्लास इंटीग्रेटेड पैसेंजर हैंडलिंग फैसिलिटी के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया को गति दी जा रही है। दादरी में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स हब व ग्रेटर नोएडा में ही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के विकास कार्यों को भी गति दी जा रही है जिससे पूरा क्षेत्र विकास की नई यात्रा की ओर अग्रसर है।

बोड़ाकी मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को एनएच-91 से जोड़ने के लिए 105 मीटर की मुख्य रोड व 60 मीटर रोड का विकास ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में, फिलहाल रोड के विकास के साथ ही सेक्टर लैंब्डा में फ्लाईओवर व ग्रेटर नोएडा में एनएच-91 के ऊपर रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा पूरा किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के पूरा होते ही बोड़ाकी मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्अ हब दादरी से सड़क मार्ग के रास्‍ते जुड़ जाएगा। इसके बाद यह क्षेत्र तेजी से बड़े पैमाने पर कमर्शियल हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत बोड़ाकी में ऑफिस स्पेसेस, रीटेल सेंटर्स, होटल, शॉपिंग मॉल व मल्टी लेवल पार्किंग जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर्स के विकास को गति दी जा रही है। परियोजना के पूरा होने के बाद ग्रेटर नोएडा सहित दादरी क्षेत्र की सड़कों पर यात्री वाहनों का दबाव भी कम होगा। एनएच-91 के रास्‍ते हापुड़, गाजियाबाद और बुलन्‍दशहर से आने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

 उल्लेखनीय है कि दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित बोड़ाकी को एनएच-91 से भी जोड़ा जा रहा है। ऐसे में, बोड़ाकी को रेलवे, हाइवे, बस टर्मिनल और मेट्रो से जोड़कर सिंगल प्वॉइंट कनेक्टिविटी केन्‍द्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इन सभी प्रक्रियाओं की प्रगति की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। एनएच-91 से जोड़ने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है।

आईएसबीटी-एलबीटी के विकास के लिए डीपीआर तैयार

बोड़ाकी को 358 एकड़ क्षेत्र में मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विभिन्न चरणों में कार्य चल रहा है। एक ओर, यहां इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और लोकल बस टर्मिनल (एलबीटी) के विकास के लिए मास्टर डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरीडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनआईसीडीसी) द्वारा तैयार कर लिया गया है। इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए जनरल कंसल्टेंट्स को अप्वॉइंट कर दिया गया है जो सर्वे, डिजाइन, मास्टर प्लान व ईपीसी डॉक्यूमेंट्स के निर्माण व क्रियान्वयन प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर व बिजनेस हब के विकास की प्रक्रिया पर बल

बोड़ाकी को स्टेट ऑफ द आर्ट रेलवे टर्मिनल के तौर पर विकसित करने के साथ ही पैसेंजर्स की सीमलेस मूवमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े स्तर पर कार्य जारी हैं। यहां पैसेंजर टर्मिनल, स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म्स, मेंटिनेंस यार्ड, ट्रैक्स व स्टाफ क्वॉर्टर्स को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की देखरेख में पूरा किया जा रहा है। वहीं, रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), अंडर पास व यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर्स को विकसित करने के लिए भी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से एस्टिमेशन प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है। नोएडा मेट्रो रेल से कनेक्टिविटी के लिए एक्वा लाइन को डिपो स्टेशन तक लाने के लिए भी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है। उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत भी कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button