अन्य राज्य

बड़ी खबर : हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्‍यमंत्री पद से दिया इस्‍तीफा, जेजेपी से बिगड़ी बात

Big news: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar resigns from the post of Chief Minister, talks worsen with JJP

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव से पूर्व हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। हरियाणा में भाजपा और जेजेपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पैदा हुए मतभेदों के बाद राज्‍य के समीकरण बदल गए हैं। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक के बाद पूरे मंत्रिमण्‍डल सहित राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार दोपहर एक बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। बताया जा रहा है कि उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने भी सरकारी गाड़ी लौटा दी है। हालांकि भाजपा को दोबारा सरकार बनाने में कोई बहुत परेशानी होती नहीं दिख रही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारों के अनुसार लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा और जेजेपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जेपी नड्डा और जेजेपी अध्‍यक्ष दुष्‍यंत चौटाला के बीच हुई बातचीत पटरी से उतर गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेजेपी ने दो सीटों की मांग की थी। भाजपा ने पर्यवेक्षक के तौर पर अर्जुन मुण्‍डा और तरूण चुग को चंड़ीगढ़ भेजा है। यहां भाजपा विधायकों की एक बैठक होगी। इसमें तय किया जाएगा कि आगे का चुनाव मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में लड़ा जाएगा अथवा नहीं। नई सरकार में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। हरियाणा की राजनीति में अचानक अहम भूमिका में आ चुके निर्दलीय विधायकों को शामिल किया जा सकता है।

जेजेपी में टूट की आशंका

राजनीतिक गलियारों से आ रही सूचना के अनुसार हरियाणा में भाजपा और जेजेपी गठबंधन टूटने के बाद नए राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं। दिल्‍ली में जेजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई है। वहीं, चंड़ीगढ़ में भाजपा विधायकों की बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि बैठक में जेजेपी के एक विधायक भी मौजूद रहे। ऐसे में आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि जेजेपी में टूट भाजपा की दोबारा सरकार बनने का मार्ग प्रशस्‍त करेगी। वहीं,  गोपाल कांड़ा सहित कई निर्दलीय विधायक भाजपा के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं।

क्‍या है हरियाणा विधानसभा की स्थिति ?

नब्‍बे सदस्‍यों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए किसी भी दल को 46 विधायक चाहिए। भाजपा 41 विधायकों के साथ राज्‍य की सबसे बड़ी पार्टी है। 30 विधायकों वाली कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। जेजेपी के 10 विधायक हैं। वहीं, हरियाणा लोकहित पार्टी के एक और इंडियन लोक दल के एक विधायक हैं। सात निर्दलीय विधायक हैं। भाजपा को एक हरियाणा लोक हित पार्टी और 6 निर्दलीयों का समर्थन प्राप्‍त है। ऐसे में भाजपा के पास कुल आंकड़ा 48 होता है जो सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से 2 अधिक है।

Related Articles

Back to top button