बड़ी खबर : नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन के बोड़ाकी तक के विस्तार को केंद्र सरकार की मंजूरी, तीन वर्षों में होगा कार्य पूर्ण
Big news: Central government approves extension of Noida Metro Aqua Line till Bodaki, work will be completed in three years

Panchayat 24 : नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) तक के विस्तार को केन्द्र सरकार से अधिकारिक मंजूरी मिल गई है। इस लाइन के विस्तार की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को उत्तर प्रदेश कैबिनेट से पूर्व में ही अनुमति मिल चुकी है। केन्द्र सरकार से एक्वा लाइन के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक का विस्तार क्षेत्र की कनेक्टिविटी में एक मील का पत्थर साबित होगा।
मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेन्द्र प्रसाद ने एनएमआरसी के अन्य फेज के विस्तार के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-51 (नोएडा) से नॉलेज पार्क-V (ग्रेटर नोएडा) तक मेट्रो परियोजना औरसेक्टर-142 (नोएडा) से बोटैनिकल गार्डन (नोएडा) तक मेट्रो परियोजना पर भी काम तेजी से चल रहा है। एनएमआरसी का यह विस्तार बेहतर शहरी कनेक्टिविटी और आधारभूत संरचना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
एक्वा लाइन मेट्रो के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक के विस्तार का स्वरूप
बता दें कि वर्तमान में एक्वा लाइन मेट्रो का अंतिम स्टेशन जुनपत गांव के पास डिपो स्टेशन है। यहां से महज 2. किमी की दूरी पर बोड़ाकी रेलवे स्टेशन स्थित है। बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बोड़ाक रेलवे स्टेशन को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में तब्दील करने की योजना है। यहां पर इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT), रेलवे पैसेंजर टर्मिनल और बस टर्मिनल को एकीकृत किया जाएगा। यह मेट्रो लिंक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा तथा बहुपरिवहन संपर्क को मजबूती देगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर पूरब की ओर से आने वाली रेलगाडियों से दिल्ली एनसीआर के लिए आने वाले यात्रियों के लिए भी यह बेहतर विकल्प होगी। साथ ही दादरी एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह लाभदायक सिद्ध होगी।
कहां होंंगे स्टेशन, कितना आएगा खर्च ?
एक्वा लाइन के डिपो स्टेशन से लेकर बोड़ाकी तक के 2.6 किमी लंबे मेट्रो विस्तार में कुल दो स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें डिपो स्टेशन वर्तमान में मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त जुनतप गांव और बोड़ाकी स्टेशन शामिल हैं। इसके निर्माण पर कुल 416.34 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इस धनराशि में 20 प्रतिशत भारत सरकार, 24 प्रतिशत उत्तर प्रदेश सरकार और शेष ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा वहन की जाएगी।
अन्य प्रस्तावित मेट्रो परियोजनाओं के विस्तार की स्थिति
सेक्टर-51 (नोएडा) से नॉलेज पार्क-V (ग्रेटर नोएडा) तक मेट्रो परियोजना की संशोधित डीपीआर को उत्तर प्रदेश सरकार से पिछले साल 29 नवंबर को को स्वीकृति मिल चुकी है। डीपीआर को केंद्र सरकार को भेजा गया है। इसको बीती साल 28 मई को नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की 94वीं बैठक में प्रस्तुत किया गया। परियोजना को समूह द्वारा अनुशंसा मिल चुकी है। पीआईबी की बैठक शीघ्र अपेक्षित है।
वहीं, सेक्टर-142 (नोएडा) से बोटैनिकल गार्डन (नोएडा) तक मेट्रो परियोजना की डीपीआर को बीते साल 28 जून को उत्तर प्रदेश से स्वीकृति मिल चुकी है। बीते साल 2 जुलाई को ही इसको केन्द्र सरकार के पास भेजा गया था। इसी साल इसके प्रस्ताव को 27 मार्च को नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की 90वीं बैठक में प्रस्तुत किया गया। परियोजना को भी नेटवर्क ग्रुप की अनुशंसा प्राप्त है। जल्द ही पीआईबी की बैठक से स्वीकृत होने की संभावना है।