ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का धरना प्राधिकरण-प्रशासन से वार्ता के बाद हुआ समाप्‍त, जानिए किस फार्मूले पर बनी बात ?

Bharatiya Kisan Union (Apolitical)'s Dharna ended after talks with the authority-administration, know on which formula the talks were reached?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में किसान मांगों को लेकर कई किसान संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मुद्दे को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं, किसानों की मांगों को लेकर लंबे समय से प्राधिकरण के बेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन से वार्ता के बाद समाप्‍त कर दिया। किसान संगठन के साथ वार्ता के बाद ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किसानों की समस्‍याओं के समाधान के लिए एक फार्मूला तय किया है। इसके निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही किसानों की समस्‍याओं का समाधान की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इस बैठक में एडीएम अतुल कुमार , पुलिस अधिकारी हृदेश कुमार, प्राधिकरण के एसडीएम जितेंद्र गौतम व रामनयन सिंह सहित अन्‍य अधिकारी भी मौजूद रहे।

दरअसल, किसानों की समस्‍याओं को लेकर पिछले कई महीने से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के के नेतृत्‍व में किसान औद्योगिक इकाइयों , शिक्षण संस्थानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में किसानों के बच्चों को रोजगार व शिक्षा में आरक्षण, आबादी भूखंडों के विभाजन की स्पष्ट नीति, बैक लीज की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण आदि मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले कुछ कुछ माह से धरना दे रहे थे।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) प्रतिनिधिमण्‍डल ने वीरवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ सौम्‍य श्रीवास्‍वत के साथ देर शाम प्राधिकरण के बोर्ड रूम में एक बैठक की। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्‍यक्ष महेन्‍द्र मुखिया के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधिमण्‍डल ने हिस्‍सा लिया। बैठक में किसानों और प्राधिकरण के बीच सहमति बन गई। प्राधिकरण ने किसानों की मांग पर हर वीरवार को किसानों की समस्‍याओं एवं मांगों को हल करने के लिए बैठक की जाएगी। मुद्दों की प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निस्‍तारण किया जाएगा। नीतिगत मामलों को प्राधिकरण बोर्ड के सामने रखने पर भी सहमति बन गई।

Related Articles

Back to top button