अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

सेमीकॉम 2024 के उदघाटन समारोह में सेमीकंडक्‍टर इंडस्‍ट्री के ग्‍लोबल लीडर्स के सिर चढ़कर बोला मोदी मैजिक, बोले-यही समय है, सही समय है

At the inaugural ceremony of Semicom 2024, the global leaders of the semiconductor industry were impressed by Modi magic and said, “This is the time, this is the right time.”

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्‍सपो मार्ट एण्‍ड सेंटर में शुरू हुए सेमीकॉम 2024 के कार्यक्रम में सेमीकंडक्‍टर इंडस्‍ट्री से जुड़े हुए ग्‍लोबल लीडर्स मोदी मैजिक में डूबे हुए नजर आए। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन की जमकर तारीफ की। ग्‍लोबल लीडर्स ने कहा भारत दुनिया में केवल ग्‍लोबबल लीडर ही नहीं, विश्‍व बाजार में एक अहम सप्‍लाई चेन की दिशा में भी तेजी से आगेक बढ़ रहा है। इन लीडर्स ने कहा यही समय है,सही समय है जब पूरी दुनिया भारत को न केवल सेमीकंडक्टर विनिर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बनते देखना चाहती है बल्कि वैश्विक सप्लाई चेन में उसकी प्रमुख भूमिका को लेकर न केवल आश्वस्त है बल्कि इसके लिए सभी तरह के समन्वय के लिए भी प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री की की नीतियों को माूदी लॉ का नाम देते हुए ग्‍लोबल लीर्स ने कहा कि मोदी लॉ इंडस्‍ट्री की ग्रोथ के लिए महत्‍वपूर्ण है। सेमीकंडक्‍टर के क्षेत्र में

साथ ही, पूरी दुनिया को ग्रोथ के लिए ‘मोदी लॉ’ पर फोकस करने की नसीहत दी। ये मोदी लॉ दरअसल पीएम मोदी की नीतियां हैं जो किसी भी इंडस्ट्री के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में तेज वृद्धि के अवसर हैं। नरेन्‍द्र मोदी का विजन इस पर ही सबसे अधिक केन्द्रित है।

मोदी लॉ दुनिया का को राह दिखा रहा  है : अजीत मनोचा

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में ग्लोबल कोलैबोरेशन की दिशा में काम करने ग्लोबल एसोसिएशन सेमी के प्रेसीडेंट व सीईओ अजीत मनोचा ने भारत में आयोजित सेमीकॉम 2024 के पहले संस्‍करण को अकल्‍पनीय एवं अदभुद बताया है। उन्‍होंने इसको दुनिया के अन्‍य देशों में आयोजित आयोजनों से चार से पांच गुना एवं शानदार आयोजन बताया है। उन्‍होंने कहा कि यह भारत की क्षमता को दर्शाता है। यही कारणहै कि दुनिया भर के इस इंडस्‍ट्री से जुड़े हुए सीईओ और बिजनेश लीडर्स का मानना है कि भारत में सेमीकंडक्‍टर निर्माण और सप्‍लाई चेन को बढ़ावा मिला चाहिए। उन्‍होंने खुलकर कहा कि यह भारत की लीडरशिप के कारण ही संभव हो सका है। उन्‍होंने इंडस्‍ट्री के विकास के लिए मोदी लॉ का अनुसरण करने की बात कही। सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में होने वाली उपलब्धि पूरे इंडस्ट्री सेक्टर में उपलब्धियों के द्वार खोलने का आधार बनती हैं।

20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की तरह मिलकर करना होगा कार्य : डॉ रणधीर ठाकुर

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ डॉ. रणधीर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के पहले कॉमर्शियल फैब का धोलेरा गुजरात व देश की पहली इंडीजीनियस ओसीइएट इंडस्ट्री का जागीरोड़ असम में फाउंडेशन स्टोन रखा। यह दोनों प्रोजेक्ट भारत सरकार से रिकॉर्ड समय के अंदर स्वीकृत हुए जिसने एक बेंचमार्क स्थापित किया है। यह भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत संभव हुआ। चिप कंडक्टर के निर्माण से हजारों सोफेस्टिकेटेड सेमीकंडक्टर पार्टनर्स की जरूरत होती है जो टीम की तरह काम करती है। कुल 11 मह्त्वपूर्ण घटकों के जरिए चिप निर्माण पूरा होता है । हमें साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की तरह मिलकर कार्य करना होगा।

तीन एट्रीब्यूट्स के जरिए सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में मिलती है सफलता : कर्ट सीवर्स

एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व सीईओ कर्ट सीवर्स ने कहा कि एंबीशन, ट्रस्ट व कोलैबोरेशन वह तीन एट्रीब्यूट्स हैं जिनके जरिए सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में सफलता का मार्ग सुनिश्चित होता है। ये स्प्रिंट नहीं मैराथन है। पचास सालों से हमारी भारत में उपस्थिति है और पिछले कुछ वर्षों में हुआ बदलाव अकल्पनीय है। यह भारत को इकॉनमी के लिहाज से बहुत सम्रद्ध व ताकतवर बना रहा है। इनोवेशन, डेमोक्रेसी और ट्रस्ट वो मैजिक मंत्र है जिसपर चलकर देश के उद्योग प्रगति करते हैं। हम भारत में हैं, भारत के साथ हैं और प्रतिबद्ध हैं।

भारत में उपस्थिति बढ़ाने पर रेनेसॉ का जोर :हितोशी शिबाता

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव सेमीकंडक्टर कंपनी व विश्व की सबसे बड़ी माइक्रोकंट्रोलर सप्लायर के रूप में प्रसिद्ध रेनेसॉ इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के प्रेसीडेंट व सीईओ हितोशी शिबाता ने कहा कि रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स जापान, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इंबेडेड सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर हैं। हमें भारत में पहला प्लांट लगाने में सफलता मिली है। हम बेंगलुरु, दिल्ली, नोएडा व हैदराबाद में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं। दुनिया का पहला 300 मिलीमीटर कॉमर्शियल सेमीकंडक्टर पाथ हमने ही बनाया था। हमें सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी की जटिलताओं की अच्छे से जानकारी है। हम भारत के इस सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मोदी लॉ को वास्तविकता बनाने पर कार्य करेंगे।

आईमैक से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में दिखाई रुचि : लुकवाइन

सेमीकंडक्टर्स के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब के तौर पर प्रसिद्ध आईमैक के प्रेसीडेंट व सीईओ, लूकवॉडन हॉल ने कहा कि हम भारत की सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट करने के लिए तैयार है। आईमैक स्ट्रैटिज साझेदारी के लिए तैयार है। यह केवल भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है क्योंकि एक रिलायबल सप्लाई चेन चाहिए जिसकी कमी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर भारत के अलावा कौन प्रस्तुत कर सकता है।

Related Articles

Back to top button