नोएडा प्राधिकरण

लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही लगेंगे न्‍यू नोएडा को पंख, साफ हो जाएगा जमीन अधिग्रहण का रास्‍ता

As soon as the Lok Sabha election results are declared, New Noida will get wings, the way for land acquisition will be cleared

Panchayat 24 : नोएडा एक्‍टसटेंशन के रूप में सरकार ने न्‍यू नोएडा बसाने का फैसला किया है। इस क्षेत्र को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद अर्थात डीएनजीआईआर नाम दिया गया है। इस प्रोजेक्‍ट के मास्‍टर प्‍लान 2024 को अभी तक शासन से स्‍वीकृति नहीं मिल सकी है। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा था। लोकसभा चुनाव 2024 के कारण पूरे देश में आचार संहित लागू होने से इस प्रोजेक्‍ट की गति पर भी असर पड़ा। 1 जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है। आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा हो जाएगा। संभवत: नई सरकार के गठन के बाद न्‍यू नोएडा प्रोजेक्‍ट की गति भी तेज होगी। इस के प्राथमिक चरण के लिए जमीन अधिग्रहण का रास्‍ता भी साफ हो जाएगा। संभवत: जल्‍द ही शासन से इसकी स्‍वीकृति मिल जाएगी।

चरणबद्ध तरीके से होगा न्‍यू नोएडा का विकास

शासन से स्‍वीकृति मिलने के बाद न्‍यू नोएडा परियोजना शुरू हो जाएगी। इसका विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। जितनी जमीन का अधिग्रहण होता रहेगा, उसी अनुक्रम में विकास की कार्ययोजना को जमीन पर उतारा जाएगा। बता दें कि पूर्व में स्‍थानीय लोगों से आपत्तियां एवं सुझाव के बाद नोएडा प्राधिकरण ने 13 अगस्‍त को सम्‍पन्‍न हुई 210वी्र बोर्ड बैठक में इस परियोजना के ड्राफ्ट को स्‍वीकृति प्रदान कर दी थी। इसके बाद शासन के पास स्‍वीकृति के लिए भेज दिया गया था। शासन से स्‍वीकृति के बाद इस परियोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू होगी। फिर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

न्‍यू नोएडा में कौनसी गतिविधियां होंगी शामिल

दरअसल, वर्तमान नोएडा के पास विकास की परियोजनाओं को लागू करने के लिए जमीन का बड़ा अभाव है। जमीन की कमी के कारण नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास की संभावनाएं सीमित हो गई है। ऐसे में नोएडा ने न्‍यू नोएडा के विस्‍तार पर काम शुरू किया। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सरकार ने दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र बसाने की अधिसूचना 29 अगस्त 2017 को ही जारी कर दी थी, लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के स्थान पर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) शब्द का प्रयोग कर संशोधित अधिसूचना बाद में जारी की गई।लगभग 209.11 वर्ग किलोमीटर में फैला न्‍यू नोएडा में 13.44 प्रतिशत क्षेत्र में आवासीय, 4.06 प्रतिशत क्षेत्र में वाणिज्यिक, 0.25 प्रतिशत हिस्‍से में मल्‍टी यूटिलिटी अर्थात फैसिलिटी, 8.32 प्रतिशत क्षेत्र पर सार्वजनिक अथवा अर्द्ध सार्वजनिक, 40.27 प्रतिशत क्षेत्र पर औद्योगिक, 15.71 प्रतिशत क्षेत्र पर ग्रीन्स, पार्क और ओपन स्पेस 2.25 प्रतिशत हिस्‍से पर रिक्रिएशनल, 0.59 प्रतिशत क्षेत्र पर वाटर बॉडिज और 14.17 प्रतिशत क्षेत्र पर ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन गतिविधियां संचालित की जाएंगी।। यहां आईटी, एग्रो, एसईजेड, स्किल डेवलपमेंट, नॉलेज हब जैसे जोन भी बनाए जाएंगे।

गौतम बुद्ध नगर और बुलन्‍दशहर जिले की 20 हजार हेक्‍टेयर जमीन पर बसेगा न्‍यू नोएडा

न्‍यू नोएडा को बसाने के लिए गौतम बुद्ध नगर और बुलन्‍दशहर जिलो को चुना गया है। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर की दादरी तहसील के 20 एवं बुलन्‍दशहर जिले की सिकन्‍द्रबाद तहसील के 60 गांवों सहित कुल 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह शहर इन दोनों जिलों की कुल 20 हजार हेक्‍टेयर जमीन पर बसाया जाएगा। जैसा की पूर्व में कहा गया है कि न्‍यू नोएडा नोएडा का विस्‍तार होगा। जिन गांवों की जमीन पर न्‍यू नोएडा बसेगा, सभी दिल्‍ली मुम्‍बई इंडट्रियल कॉरिडोर के स्थित हैं। ऐसे में यहां स्‍थापित औद्योगिक इकाइयों में बनने वाले उत्‍पादों को आसानी से एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुंचा जा सकेगा। यहां पर ढांचागत विकास के लिए सड़कों का जाल बिछया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट भी इस शहर की पहुंच में होगा। इसको रेल, सड़क, एयरपोर्ट और पोर्ट से जोड़ा जाएगा। न्‍यू नोएडा में बड़े बड़े वेयर हाऊस और लॉजिस्टिक हब स्‍थापित किए जाएंगे।

गौतम बुद्ध नगर के इन गांवों को न्‍यू नोएडा में किया गया है शामिल

अगराई, आशादेवी उर्फ पूरनगढ़, आसफपुर, बबाया, बड़ौदा, भराना, भटोला, भौंखेड़ा, बिरौंदी फौलादपुर, बिरौंदी तेजपुर, बिसवाना, बोढ़ा, बुटैना, चंद्रावली, चोला, दीनौल, धरौड़, धेमेरा नारा, धीमरी एदलपुर, दुल्हारा, फरीदपुर, गोपालपुर, हसनपुर जागीर, ह्दयपुर, जोखाबाद, जौली, काहिरा, कैथरा, कनवारा, कौराली, खैरपुर तिला, किशनपुर, कौनाडू, लौथर, लुहाकर, महीपा जागीर, मोहिद्दीन नगैला, मेहताबनगर, मल्हपुर, मसौता, मोरादाबाद, नगला बड़ौदा, नगला शेख, नैथला हसनपुर, नेकमपुर उर्फ बिशनपुर, निजामपुर, पचौंता, पीरबियाबनी, राजारामपुर, राजपुर खुर्द, रूपवास पंचगई, सब्दलपुर, सैंथाली, सराय घासी, सेनवली, शाहपुर कलां, सिखैरा, सुतारी, तालाबपुर उर्फ कनकपुर, उमराला।

गौतम बुद्ध नगर जिले के इन गांवों को किया गया है न्‍यू नोएडा में शामिल

गौतमबुद्ध नगर जिला: आनंदपुर, बील अकबरपुर (पार्ट), बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, चंद्रावल, चीरसी (पार्ट), चीती, छयांसा, दयानगर, देवटा, फजलपुर, खंडेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खंडेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, राजपुर कलां, शाहपुर खुर्द आदि।

Related Articles

Back to top button