ग्रेटर नोएडा जोन

बिरौंड़ी गांव में किसानों के लिए आवंटित जमीन से हटाया अतिक्रमण, कॉलोनाइजर ने झ़ग्गियां बनाकर किया था कब्‍जे का प्रयास

Encroachment removed from the land allotted to farmers in Birundi village, colonizer tried to capture it by making shanties

Panchayat24 : बिरौंडी गांव में किसानों के 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों पर बनी झुग्गियों व अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने सोमवार को गिरा दिया। इस जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राधिकरण के अनुसार इस जमीन पर कोलोनाइजर द्वारा अवैध रूप से झुग्गियां बनाकर कब्‍जा करने का प्रयास किया जा रहा था। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्‍द्र सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्‍य में भी इस तरह के अतिक्रमण को गिराया जाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना केआर वर्मा ने बताया कि बिरौंडी गांव की अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्री का निर्माण व झुग्गियों बनाई गई थीं। प्राधिकरण के वर्क सर्किल पांच के मैनेजर विजय कुमार वाजपेई व सहायक मैनेजर मनोज कुमार सहित वर्क सर्किल की टीम सोमवार को मौके पर पहुंची। जेसीबी व डंफर की मदद से करीब 2 घंटे तक चली कार्रवाई में बिरौंडी में करीब एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से बनी जोगियों वह बाउंड्री को तोड़कर उसे खाली करा लिया गया। उन्होंने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर किसानों के 6% आबादी के प्लॉट लगे हुए हैं। जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगी। इस बाबत सभी वर्क सर्किल अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सरकारी जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button