अंतर्राष्ट्रीयदादरी विधानसभा

खाने के शौकीन हैं तो यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आपका स्‍वागत है, खुर्जा की खुरचन से लखनऊ के टुंडे कबाब तक, उत्‍तर प्रदेश का हर जायका है मौजूद

If you are fond of food then you are welcome in UPITS-2024, from Khurchan of Khurja to Tunday Kabab of Lucknow, every taste of Uttar Pradesh is present

Panchayat 24 : यदि आप खाने के शौकीन है तो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्‍सपो सेंटर एण्‍ड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक चलने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आपके लिए खास होने वाला है। यहां पर उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न व्‍यंजनों का स्‍वाद आपको देखने को मिलेगा। यहां खुर्जा की खुरचन है तो तो लखनऊ के टुंडे कबाब भी हैं। मथुरा का माल पुआ भी है तो कानपुर की चाट का स्‍वाद भी है। यहां उत्‍तर प्रदेश के हर क्षेत्रीय व्‍यंजन का जायका मौजूद है।

दरअसल, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 दुनिया को केवल उत्‍तर प्रदेश के व्‍यापार, वाणिज्‍य, कला और संस्‍कृति से ही रूबरू नहीं कराएगा। यहां प्रदेश के अलग अलग भागों के प्रसिद्ध व्‍यंजनों का स्‍वाद भी मिलेगा। यूपीआईटीएस-2024 में उत्‍तर प्रदेश के कुछ खास व्‍यंजनों का लुत्‍फ दर्शक परिवार सहित उठा सकते हैं। यहां जोनपुर की रसोई, बलिया का चोखा, कानपुर की चाट, आगरा का पंछी पेठा, अवध के व्‍यंजन, लखनऊ के टुंडे कबाब, बरेली का जायका, खुर्जा की खुरचन, मथुरा का माल पुआ और बनारस का पान स्‍वाद के शौकीनों के लिए तैयार है। यहां अपने उत्‍पादों का प्रदर्शन करने वाली कंपनियां और विभाग कुल 15 हॉल में अपने स्‍टॉल लगाएंगी।

दर्शकों के लिए फ्री एंट्री

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दर्शकों के लिए फ्री एंट्री होगी। हालांकि शो सुबह 11 बजे से शाम 10 बजे तक चलेगा। लेकिन दर्शकों के लिए एंट्री 3 बजे से लेकर 10 बजे तक रहेगी। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बिजनेश क्‍लास के लोगों के लिए ही एंट्री होगी। यहां अपने वाहन से आने वाले दर्शकों के लिए फ्री पार्किंग की भी व्‍यवस्‍था की गई है। दिल्‍ली तथा आसपास के क्षेत्रों से आने वाले दर्शकों के लिए ट्रांसपोर्ट की भी विशेष व्‍यवस्‍था की गई है। दिल्‍ली के राजीव गांधी भवन के पास स्थित जोरबाग मेट्रो स्टेशन और बोटेनिकल गार्डन से शटल बस सर्विस भी संचालित रहेगी। पार्किंग से दर्शकों को लाने और ले जाने के लिए एसी टेम्‍पो ट्रेवलर की भी व्‍यवस्‍था रहेगी। यह व्‍यवस्‍था एकदम फ्री होगी।

Related Articles

Back to top button