अन्य जिले

उत्‍तर प्रदेश की जनता को जल्‍द समर्पित हो जाएगा यह एक्‍सप्रेस-वे, गौतम बुद्ध नगर को प्रदेश के दूसरे हिस्‍सों से जोड़ेगा

This expressway will soon be dedicated to the people of Uttar Pradesh, it will connect Gautam Buddha Nagar with other parts of the state

Panchayat 24 :  उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने पर लगातार काम कर रही है। इस दिशा में सरकार एक और मील का पत्‍थर स्‍थापित करने जा रही है। उत्‍तर प्रदेश की जनता को जून महीने के अंत तक यह एक्‍सप्रेस-वे समर्पित हो जाएगा। इस एक्‍सप्रेस-वे का लगभग 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सरकार एक्‍सप्रेस-वे पर आवागमन की पूर्ण सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। इसके माध्‍यम से गौतम बुद्ध नगर भी उत्‍तर प्रदेश के दूसरे राज्‍यों से जुड़ जाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 पर स्थित गांव जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जिला आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त होगा। 91.352 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 5876.67 करोड़ रुपये (भूमि अधिग्रहण पर व्यय सहित) है। इससे जिला गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तीव्र संपर्क तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही साथ संबन्धित क्षेत्र के लोगों को भी एक दूसरे के और निकट लाने में मदद करेगा। यूपी एक्‍सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट पर 10 जून तक प्राप्‍त सूचना के अनुसार गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे का 97 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मेन कैरिजवे में क्लियरिंग एंड ग्रबिंग का काम 100 फीसद, मिट्टी का काम 100 फीसद पूरा कराया गया है। एक्‍सप्रेसवे पर कुल प्रस्‍तावित 341 संरचनाओं में से 337 बन चुके हैं। अन्य के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा ने बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य मे तेजी लाते हुए जून महीने के अंत तक लिंक एक्सप्रेसवे का काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल के एक बड़े क्षेत्र के लोगों को लखनऊ पहुंचने में महज साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद लोग ले सकेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एक्सप्रेसवे के प्रवेश नियंत्रित होने से वाहनों के ईंधन खपत में महत्वपूर्ण बचत, समय की बचत एवं पर्यावरणीय प्रदूषण का नियंत्रण भी संभव हो सकेगा।

इस एक्सप्रेसवे से प्रभावित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेसवे से अच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन इकाइयों, विकास केंद्रों तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने हेतु एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में सहायक होगा। एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ योगी सरकार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बना रही है।

 

Related Articles

Back to top button