150 छात्राओं ने विधायक और स्कूल के स्टॉफ संग देखी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जाना भारत का इतिहास
150 girl students saw 'Emperor Prithviraj' with MLA and school staff, know the history of India
Panchayat 24 : जेवर विधानसभा क्षेत्र के की लगभग 150 छात्राओं ने विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित अंसल सिनेमा पर बॉलीवुड़ की हिन्दी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। इस दौरान छात्राओं के स्कूल का स्टॉफ भी साथ में उपस्थित थे। छात्राओं ने फिल्म में कई ऐसे ऐतिहासिक बातों को जाना जिनके बारे में अभी तक उन्हें पता नहीं था। विधायक और अध्यापकों के साथ मूवी का आनन्द लेकर छात्राएं गदगद थी।
दरअसल, हाल में उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद का हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट कक्षाओं का परीक्षा परिणाम आया था। परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्रओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विधायक धीरेन्द्र सिंह ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाली सभी छात्राओं को गुरूवार को हिन्दी मूवी सम्राट पृथ्वीराज दिखाने की बात कही थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने टिवटर हैंडल पर भी साझा की थी। तय समय पर रबूपुरा स्थित शांतिदेवी इंटर कॉलेज और जेवर स्थित प्रज्ञान स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में अपनी सहमति दी। इसके बाद दोनों स्कूलों से लगभग 150 छात्राएं तथा स्कूल स्टॉफ को ग्रेटर नोएडा स्थित अंसल प्लाजा ले जाया गया।