मेडिकल डिवाइस पार्क योजना ड्रा के बाद 37 भूखंड हुए आवंटित, 556 करोड़ का निवेश और 8 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
After the draw of the Medical Device Park scheme, 37 plots were allotted, investment of 556 crores and 8 thousand people would get employment
Panchayat24 : यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए प्राधिकरण ने भूखंड आवंटन के लिए ड्रा प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। ड्रा के बाद 37 आवेदकों को भूखंड आवंटित किए गए। प्राधिकरण ने आवंटन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखा। ड्रा पूरी तरह सार्वजनिक हुआ तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी हुई। मेडिकल डिवाइस योजना के प्रथम चरण में इस क्षेत्र में कुल 556 करोड़ रूपयों का पूंजी निवेश होगा, जबकि 8 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ड्रा के बाद आवंटियों का आवंटन पत्र जारी किए गए। आगामी 6 महीने में प्राधिकरण आवंटियों को भूखंडों पर कब्जा दे देगा। 2 सालों में आवंटियों को इकाइया सक्रिय करनी होंगी तभी इन्हें राज्य और केन्द्र सरकार की छूट का लाभ मिलेगा। ड्रा के दौरान प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, रविद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह, विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार और विश्म्भर बाबू, महाप्रबंधक के के सिहं और आवेदक उपस्थित रहे।
मेडिकल डिवाइस योजना का भू आवंटन : एक नजर
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-38 में बनने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाईस पार्क के लिए प्राधिकरण ने बीती 23 मई को योजना निकाली थी। इसमें तीन श्रेणियों, 1 हजार, 21 सौ वर्गमीटर और चार हजार वर्गमीटर के कुल 136 भूखंड योजना का हिस्सा
थे। प्राधिकरण को तीनों श्रेणियों के लिए कुल 176 आवेदन प्राप्त हुए थे। जांच के बाद महज 39 आवेदन ही ड्रा के लिए मान्य किए गए। इनमें 1 हजार के 70 भूखण्डों के लिए 11, 21 सौ वर्गमीटर के भूखण्डों के 61 भूखण्डों के लिए 21 और 4 हजार वर्गमीटर के 5 भूखण्डों के लिए 7 आवेदन ड्रा के लिए मान्य किए गए। 1 हजार और 21 सौ वर्गमीटर के आवेदन भूखण्डों की संख्या से कम थे इसलिए सभी मान्य आवेदकों को भूखण्ड आवंटित कर दिए गए। प्राधिकरण को मेडिकल डिवाइस पार्क योजना से 50.08 करोड़ रूपयों का राजस्व प्राप्त होगा।
दो चरणों में साढे तीन सौ एकड़ में विकसित होगा मेडिकल डिवाइस पार्क
यमुना प्राधिकण में बनने वाला मेडिकल डिवाइस पार्क दो चरणों में 350 एकड़ जमीन पर विकसित होगा। प्रथम चरण में 150 एकड़ जमीन पर आवंटियों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 200 एकड़ जमीन पर आवंटियों के लिए भूखण्ड़ आवंटित किए जाएंगे। शुक्रवार को ड्रा के बाद जिन आवंटितयों को भूखंड आवंटित किए गए वह यहां पर आक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर और इंप्लांट निर्माण की इकाइयां स्थापित करेंगे।